Date: 08/09/2024, Time:

यूपी के 23 जिलों में बारिश की चेतावनी, 46 जिलों में आज हीट वेव का अलर्ट

0

लखनऊ 19 जून। प्रदेशभर में भीषण गर्मी और लू से जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है। लोगों को मानसून का बेसब्री से इंतजार है। अभी अगले चार दिनों तक कोई राहत के आसार नहीं हैं। ज्यादातर जिलों में लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
भयंकर लू के बीच दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत बारिश का इंतजार कर रहा है। गर्मी ऐसी कि एयर कंडीशनर भी हांफ रहे हैं। कामकाजी लोग जो घरों से बाहर निकलते हैं उन्हें काफी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार उप्र के कई जिलों में गुरुवार से पूर्वी हवाएं दस्तक देंगी और होगी बूंदाबांदी होगी. 23 से 25 जून के बीच मानसून के आने का अनुमान है.

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 46.4 डिग्री सेल्सियस के साथ उरई प्रदेश में सबसे गर्म रहा। अलीगढ़ और झांसी में भी धरती तप रही है। अलीगढ़ में दिन का पारा 45.4 और झांसी में 45.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा आगरा में 45.2, अयोध्या व बहराइच में 45 डिग्री सेल्सियस के साथ लू के थपेड़ों से लोग झुलसते रहे।

22 जून को पश्चिमी यूपी अलग-अलग स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात के आसार बन रहे हैं। आगामी 2-3 दिनों के दौरान महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश और उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों तथा गंगीय पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी कुछ इलाकों, बिहार, झारखंड के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने की परिस्थितियां अनुकूल हैं। इसके बाद ही उत्तर प्रदेश का नंबर आता है। लखनऊ में मानसून की बारिश 25 जून से शुरू होने की संभावना है।

यहां रहेगी वॉर्म नाइट और हीट वेव: लखनऊ मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, कानपुर शहर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, झांसी, आगरा, गोरखपुर, बलिया चुर्क, बहराइच, फतेहपुर, बांदा, सुल्तानपुर, अयोध्या, मथुरा, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़ और बस्ती में अगले तीन दिनों तक हीट वेव का कहर जारी रहेगा. अधिकतम तापमान 40 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. इन जिलों में वॉर्म नाइट और हीटवेव का कहर बना रहेगा.

इन जिलों का बढ़ेगा तापमान: वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, आगरा और बुंदेलखंड समेत पूरे उत्तर प्रदेश में ज्यादातर जिले गर्म रहेंगे. यहां का अधिकतम तापमान भी 45 से 46 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान 30 से 32 डिग्री के बीच रह सकता है.

इन जिलों में भी गर्मी का अलर्ट: उरई, हमीरपुर, बरेली, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ और इटावा, आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, सहारनपुर, बाराबंकी, कन्नौज और हरदोई में बुधवार को तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का पूर्वानुमान है. यहां का न्यूनतम तापमान भी 28 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. बुधवार से इन जिलों में तापमान चढ़ेगा.

आईएमडी के अनुसार आज दिल्ली में बारिश हो सकती है। गुरुवार और शुक्रवार को दिल्ली के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी दिल्ली की ओर बढ़ेगा जिसके कारण लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। इस बीच यूपी के वाराणसी और अयोध्या में झमाझम बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी और लू से राहत मिली।
रात में वाराणसी के कुछ इलाकों में बारिश हुई। पांडेयपुर, भोजूबीर, अर्दली बाजार, दुर्गाकुंड समेत बारिश की बूंदे गिरीं। वहीं कहीं-कहीं बादल छाए रहें। तेज हवाओं के साथ बादल गरजने लगे।
इधर मंगलवार की रात में पांडेयपुर, कचहरी, अनौला से लेकर नदेसर, सिगरा, लंका, भोजुबीर सहित कई जगहों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। हालांकि 10 मिनट बाद बारिश थम गई।

Share.

Leave A Reply