asd यूपी के 45 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

यूपी के 45 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

0

लखनऊ 11 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में बुधवार की रात से गुरुवार की शाम तक प्रदेश में तबाही वाली बारिश देखने को मिली. कई जिलों में ओले गिरने की सूचना है. 16 जिलों में भारी बारिश भी देखने को मिली. इस आंधी- बारिश की वजह से बहुत से किसानों की गेहूं की खड़ी फसल पानी में डूब गई और उन्हें नुकसान उठाना पड़ा। यूपी में गुरुवार को आंधी-बारिश और बिजली गिरने से कुल 22 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही 45 पशुओं की मौत हुई है. 15 मकान धराशायी हुए हैं. वहीं लखनऊ समेत यूपी के 45 जिलों में आज मौसम विभाग ने बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है. साथ ही इन इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के 45 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट: प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में मौसम विभाग ने बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है.

यूपी में 2 दिन चलेंगी तेज हवाएं: मौसम विभाम ने चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है.

यहां है ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट
सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, बिजनौर एवं आसपास इलाकों में।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को हुई भारी बारिश की वजह पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवाओं में प्रतिक्रिया और समागम है। शुक्रवार को इसके असर से बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी आएगी। वहीं दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्षा, ओलावृष्टि, आंधी तूफान, वज्रपात के दृष्टिगत सम्बन्धित जनपदों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नजर रखें और प्रभावित लोगों की मदद करें। फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

सीएम योगी ने आंधी-तूफान-बिजली से हुई जनहानि पर जताया शोक
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आंधी-तूफान एवं बिजली गिरने से हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य 04 लाख रुपये की राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने पशुहानि पर प्रभावितों को अनुमन्य सहायता दिए जाने के निर्देश भी दिए हैं.

बता दें कि बड़े दुधारू पशुहानि में 37,500 रुपये, छोटे दुधारू पशु की हानि में 4,000 रुपये, बड़े गैर-दुधारू पशुहानि में 32,000 रुपये तथा छोटे गैर-दुधारू पशुहानि में 20,000 रुपये मुआवजा राशि दिए जाने का प्रावधान है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680