Date: 16/09/2024, Time:

संघ प्रमुख मोहन भागवत को प्रधानमंत्री व गृहमंत्री जैसी सुरक्षा दिया जाना समयानुकुल निर्णय

0

देश में होने वाले चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को जीताने और सरकार व इसके जनप्रतिनिधियों को सही मार्ग दिखाने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जैसी सुविधा और प्रोटोकॉल देकर केंद्र सरकार ने अच्छा निर्णय लिया है। अब संघ प्रमुख जेड प्लस की बजाय एएसएल सिक्योरिटी प्राप्त होने का दर्जा दिया गया है। बताते चलें कि आईबी की ओर से 73 वर्षीय संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ नए खतरों का आंकलन रिपोर्ट 16 अगस्त को सौंपे जाने के बाद यह फैसला लिया गया। कुछ लोगों का कहना है कि अब मोहन भागवत को पीएम मोदी और अमित शाह जैसी सुरक्षा और प्रोटोकॉल मिलेगा। क्या है यह प्रोटोकॉल खबर के अनुसार एक समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि गृह मंत्रालय ने समीक्षा बैठक के बाद ये फैसला लिया है। समीक्षा बैठक में पता चला था कि बीजेपी शासित राज्यों में तो भागवत की सुरक्षा चुस्त है, लेकिन गैर बीजेपी शासित राज्यों में उनकी सुरक्षा में ढिलाई बरती गई थी। संभावित खतरे के बाद ये फैसला लिया गया।
मोहन भागवत जी की सुरक्षा में अपडेट की जानकारी सभी राज्यों को दे दी गई है। बताया जा रहा है कि आरएसएस चीफ को विशेष रूप से डिजाइन हेलीकॉप्टर में ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी। बता दें कि अभी उनकी सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात रहते हैं।
कैसी होती है एएसएल सुरक्षा?
एएसएल स्तर की सुरक्षा से संबंधित जानकारी जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभागों जैसी स्थानीय एजेंसियों को देनी होती है। एएसएल स्तर की सुरक्षा में बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा होता है। बता दें कि एएसएल श्रेणी की सुरक्षा में संबंधित जिला प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य और अन्य विभाग जैसी स्थानीय एजेंसियां शामिल होती हैं। जिस स्थान पर मोहन भागवत कार्यक्रम के लिए जाएगें, वहां पहले से ही एक टीम मौके का निरीक्षण करने जाएगी। उनके ग्रीन सिग्नल देने के बाद ही मोहन भागवत उस कार्यक्रम में शामिल होने जाएंगे।
यह किसी से छिपा नहीं है कि आज देश की बड़ी आबादी का हिस्सा संघ परिवार की सोच के अनुसार राजनीतिक निर्णय लेता है और यह भी सभी जानते हैं कि भाजपा उम्मीदवारों की जीत की गारंटी संघ परिवार के सदस्य भी होते हैं और जो विपक्ष संघ की आलोचना करता है उसके नेता भी संघ की संगठनात्मक शक्ति की चर्चा और मोहन भागवत की काबिलियत व असर की प्रशंसा की जाती है। देश की ऐसी महान शख्सियत जो सीधे जनभावना से जुड़े हैं आईबी के अनुसार उनको किसी भी प्रकार का खतरा होने की संभावना है तो उन्हें यह सुरक्षा मिलनी ही चाहिए। वैसे भी मोहन भागवत का कद और सम्मान तो प्रधानमंत्री भी करते हैं। ऐसे में उन्हें एएसएल सुरक्षा उपलब्ध कराना समय की मांग और नागरिकों की इच्छा तथा भयमुक्त वातावरण बना रहे इसके लिए भी जरूरी है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply