asd पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध, बुलंदशहर में कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

पैगंबर मोहम्मद पर यति नरसिंहानंद के बयान का विरोध, बुलंदशहर में कट्टरपंथी मुस्लिम भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

0

बुलंदशहर 05 अक्टूबर। यूपी में गाजियाबाद के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक विवादित बयान से बवाल मच गया है. शुक्रवार को इस बवाल का असर बुलंदशहर में भी देखने को मिला. यहां शाम के वक्त मुस्लिम समाज के लोग भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी पथराव कर दिया. इसके जिला कलेक्टर, एसएसपी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे.

उत्तर प्रदेश की जनपद बुलंदशहर में थाना सिकंदराबाद कोतवाली इलाके के गाड़ी वाडा में नरसिंहानंद के बयान को लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश है. गुस्साए लोगों ने जुम्मे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इसके बाद से पुलिस करने निकली थी तभी मुस्लिम समाज के लोगों ने पुलिस टीम पर जमकर पत्थर किया. वहीं, रोड से गुजर रही रोडवेज की बस पर भी पत्थराव किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर डीएम-एसएसपी सहित तमाम पुलिस और प्रशासनिक आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
डीएम और एसएसपी ने मुस्लिम समाज के धर्म गुरुओं को समझा बूझाकर मामला शांत कराया. वहीं पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में भी लिया. जांच पड़ताल में की जा रही है.

दूसरी तरफ गाजियाबाद के डासना में भी मुस्लिम भीड़ ने एक मंदिर को घेर लिया और भड़काऊ नारे लगाए। मुस्लिमों ने यह भड़काऊ नारे और पत्थरबाजी हिन्दू संत यति नरसिंहानंद सरस्वती के एक बयान विरोध में लगाए हैं। मुस्लिमों का आरोप है कि संत नरसिंहानंद ने इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद का अपमान किया है।

हाल ही में हिन्दू संत यति नरसिंहानंद ने एक कार्यक्रम के दौरान पुतले जलाने की बात कही थी। इसी दौरान उन्होंने पैगम्बर मुहम्मद को लेकर एक टिप्पणी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। मुस्लिमों ने आरोप लगाया कि यति नरसिंहानंद ने पैगम्बर मुहम्मद की शान में गुस्ताखी की है। मुस्लिमों ने यति नरसिंहानंद के विरुद्ध उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बवाल किए।
पुलिस का दावा है कि इलाके में शांति व्यवस्था कायम है. भारी पुलिस बल तैनात है, जबकि सेक्टर और जॉन में इलाके को बांटा गया है. पुलिस प्रशासनिक आला अधिकारी मौके पर तैनात रहे. इस दौरान पुलिस की सोशल मीडिया पर पैनी नजर है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फिलहाल क्षेत्र में पुलिस को तैनात किया गया है. शांति व्यवस्था कायम है, सोशल मीडिया पर भी पुलिस निगाहें बनाए हुए है. सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि यति नरसिंहानंद ने गाजियाबाद के एक कार्यक्रम में 6 दिन पहले पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित बयान दिया था। मामले में गाजियाबाद पुलिस ने नरसिंहानंद के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज कराई। वहीं एक अन्य एफआईआर ठाणे के मुंब्रा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680