Date: 27/12/2024, Time:

ग्रेटर नोएडा में प्रापर्टी डीलर की हत्या, फॉर्च्यूनर में जलाई लाश

0

ग्रेटर नोएडा 23 अक्टूबर। ग्रेटर नोएडा में मंगलवार देर रात एक फॉर्च्यूनर कार जलकर राख हो गई। इसमें एक प्रॉपर्टी डीलर की जली हुई लाश बरामद हुई है। प्रॉपर्टी डीलर के घर वालों ने हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। यह दोनों प्रॉपर्टी डीलर के दोस्त बताए जा रहे हैं।

मामला दादरी थाना क्षेत्र के नगला नैनसुख का है। कार सड़क से करीब 100 मीटर अंदर झाड़ियों में मिली। पुलिस और स्थानीय लोगों ने काफी कोशिश की, लेकिन प्रॉपर्टी डीलर को बचाया नहीं जा सका। पुलिस और फोरेंसिक टीम की मानें तो यह हादसा नहीं है। ज्वेलरी को लेकर कोई विवाद हुआ था. जिसको लेकर इसकी हत्या की गई है. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के अनुसार, कार का रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी 14 जीसी 3609 है, और इसमें जले हुए शव की पहचान संजय यादव, निवासी नेहरू नगर गाजियाबाद के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी.

प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है और बाद में कार में आग लगाई गई. फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल की जांच की गई है. संजय यादव के परिजनों ने बताया कि वह गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकला था.
इस मामले में पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह पता चला है कि ज्वेलरी के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर संजय यादव की हत्या की गई. पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की गहनता से जांच कर रही है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. हिरासत में दिए गए दो आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस जल्द खुलासा करने की बात कह रही है.

संजय यादव के भांजे हर्ष यादव ने बताया- मेरे मामा कंट्रक्शन का काम करते थे। मंगलवार को दिन के 3 बजे से गायब थे। दोपहर में 2.50 को बातचीत हुई थी। लेन-देन का काम था, तो पैसे लेने गोविंदपुरम गए थे। मेरे मामा का मर्डर तीन बजे के आसपास हो गया था। इसके बाद आरोपी छिपते हुए लाश लेकर भाग गए।

हर्ष ने कहा- 3 से 5 बजे तक मामा का फोन स्विच ऑफ था। फिर उनका फोन ऑन हुआ। लेकिन, कोई भी फोन नहीं उठा रहा था इसलिए हम लोगों को शक हुआ। हमने फोन ट्रेस करवाया, तो लोकेशन गोविंदपुरम मिली। सभी फैमिली वाले वहां पहुंचे। इसके बाद हम लोगों ने पुलिस की मदद ली। रात 10 बजे तक हम लोग मामा को ढूंढते रहे। हर्ष यादव ने कहा- रात 11 बजे हमारे पास दादरी से खबर आई कि वहां एक एक्सीडेंटल फॉर्च्यूनर गाड़ी मिली है। तब हमने वैरिफिकेशन के लिए गाड़ी का नंबर भेजा, तो पता चला कि गाड़ी वही है। लेकिन, तब हमें यह नहीं पता था कि गाड़ी जली है या नहीं। रास्ते में हमें पता चला कि गाड़ी पूरी जली हुई है। हर्ष ने आगे बताया- जब हम मौके पर पहुंचे, तब हमें पता चला कि ड्राइविंग सीट पर बॉडी मिली है। फिर पुलिस ने कार्रवाई की।

Share.

Leave A Reply