asd 20 साल में प्रोफेसर ने किया 30 छात्राओं का यौनशोषण – tazzakhabar.com
Date: 18/04/2025, Time:

20 साल में प्रोफेसर ने किया 30 छात्राओं का यौनशोषण

0

हाथरस 17 मार्च। हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज के प्रोफेसरऔर चीफ प्रॉक्टर डॉ. रजनीश पर छात्राओं से यौनशोषण के आरोप लगे हैं। मामले को लेकर अज्ञात छात्रा की ओर से राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत की गई है। आरोप है कि डॉ. रजनीश पिछले 20 साल से कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं का यौन शोषण कर रहे हैं।

शिकायत पत्र में छात्रा ने कहा है कि डॉ. रजनीश छात्राओं को कार्यालय में बुलाकर नंबर बढ़ाने, परीक्षाएं पास करने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर पहले उनके साथ अश्लील हरकतें करते हैं। इसी दौरान चुपके से उनका अश्लील वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए छात्राओं का रेप करते हैं। पीड़िता ने बताया कि वह खुद भी डॉ. रजनीश का शिकार बन चुकी है।

फिलहाल महिला आयोग के निर्देश पर डॉ. रजनीश के खिलाफ हाथरस गेट कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। डीएम और एसपी स्तर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कॉलेज प्रबंधन की ओर से डॉ. रजनीश को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने डॉक्टर रजनीश का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। जिसमें ऐसे 65 अश्लील वीडियो भी मिले हैं।

6 मार्च को हाथरस के बागला डिग्री कॉलेज की एक छात्रा ने अज्ञात नाम से राष्ट्रीय महिला आयोग उच्चाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को शिकायत पत्र भेजा। इसमें छात्रा ने कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर और भूगोल के प्रोफेसर डॉ. रजनीश के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

छात्रा ने शिकायत पत्र में कहा- डॉ. रजनीश बीते 20 साल से कॉलेज की छात्राओं का यौनशोषण कर रहे हैं। नंबर बढ़ाने, परीक्षा पास कराने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर अपने केबिन या सार्वजनिक जगहों पर बुलाते हैं और अकेला पाकर अश्लील हरकतें करते हैं। इसी दौरान अश्लील फोटो-वीडियो बना लेते हैं। इसके बाद वीडियो को वायरल करने का झांसा देकर छात्राओं से बार-बार रेप करते हैं। पीड़िता ने बताया कि वह खुद भी डॉ. रजनीश का शिकार बन चुकी है।

प्रोफेसर ने उसका कई बार रेप किया है। अभी भी प्रोफेसर के मोबाइल में उसके कई फोटो-वीडियो हैं, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर डॉ. रजनीश उसे बार-बार मिलने के लिए बुलाता है और शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाता है। छात्रा ने अपनी जान का खतरा बताते हुए कहा है कि डॉ. रजनीश आपराधिक प्रवृत्ति का है और शिकायत की जानकारी मिलने पर उसकी हत्या भी करवा सकता है। छात्रा ने बताया कि डॉ. रजनीश बीते 20 वर्षों में अब तक लगभग 30 छात्राओं का यौन शोषण कर चुके हैं। छात्रा ने शिकायत पत्र के साथ सीडी में कई वीडियो और फोटो भी भेजी हैं।

पता चला है कि आरोपी के खिलाफ छात्राओं की ओर से पीएम-सीएम कार्यालय से लेकर कॉलेज प्रबंधन और लोकल पुलिस तक कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं। पिछले 18 महीने में ही 5 बार शिकायतें की गईं। पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव प्रदीप बागला ने बताया कि मामले की शिकायत मिलते ही प्राचार्य प्रो. महावीर सिंह छोकर को जांच के आदेश दिए थे। रिपोर्ट के आधार पर डॉ. रजनीश को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें निलंबन अवधि में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महाविद्यालय में प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना होगा। सचिव ने निर्देश दिए हैं कि डॉ. रजनीश निलंबन अवधि में शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे। प्राचार्य की अनुमति पर ही वह शहर से बाहर जा सकते हैं। हालांकि मामले को लेकर प्राचार्य बात करने तक से कतरा रहे हैं।

एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मामले को लेकर हाथरस गेट कोतवाली में 4 दिन पहले मुकदमा लिख लिया गया है। आरोपी प्रोफेसर फरार है। गिरफ्तारी के लिए 3 सदस्यीय जांच टीम बनाई गई है। कॉलेज के स्टाफ और छात्राओं से पूछताछ की जा रही है। टीम से जो भी रिपोर्ट मिलेगी उसके अनुसार आगे की कार्रवाई होगी।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680