Date: 22/12/2024, Time:

प्रशांत किशोर ने बनाई जन सुराज पार्टी, मनोज भारती बने कार्यवाहक अध्यक्ष

0

पटना 02 अक्टूबर। चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बनने वाले प्रशांत किशोर ने आखिरकार जन सुराज नाम से पार्टी के नाम की घोषणा कर दी है. इसी नाम से निर्वाचन आयोग में पार्टी का नाम रजिस्टर्ड होगा. इस दौरान पीके ने सभी के साथ मिलकर जय बिहार का नारा लगाया. प्रशांत किशोर के इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसे देख पीके भी गदगद नजर आए.

प्रशांत किशोर ने कहा कि इसी नाम से निर्वाचन आयोग ने पार्टी को मान्यता दे दी है. इस पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष के तौर पर मनोज भारती को चुना गया है. पार्टी का नाम रजिस्ट्रेशन लोगों की सहमति के बाद ही दल के रूप में प्रशांत किशोर ने घोषणा की है. जन सुराज की विचारधारा में समाजवादी, वामपंथी, दक्षिणपंथी, गांधीवादी, अंबेडकर को मानने वाले सभी लोग जुटे हैं.

प्रशांत किशोर ने पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में जन सुराज पार्टी के एक्टिंग प्रेसिडेंट मनोज भारती के नाम की घोषणा की जो मधुबनी के रहने वाले हैं और दलित जाति से आते हैं। मनोज भारती भारतीय विदेश सेवा के रिटायर्ड अधिकारी हैं। पीके ने कहा कि अगले साल मार्च में स्थायी अध्यक्ष का चुनाव होगा। पहले से यह चर्चा थी कि प्रशांत किशोर की पार्टी का अध्यक्ष किसी दलित को बनाया जा सकता है।

प्रशांत किशोर ने आज कहा कि जब उन्होंने कहा कि वो नेता नहीं बनेंगे तो लोगों ने कहा कि आपके जितना काबिल आदमी कैसे मिलेगा। मनोज भारती हमसे ज्यादा काबिल हैं। प्रशांत किशोर आईआईटी नहीं गए हैं, मनोज भारती गए हैं। प्रशांत किशोर आईएफएस नहीं बने, मनोज भारती आईएफएस रहे हैं। पीके ने मीडिया से बातचीत में प्रमुख पार्टियों के प्रदेश अध्यक्षों का नाम लेकर कहा था कि जब उनके अध्यक्ष का नाम सामने आएगा तो सब चौंक जाएंगे। प्रशांत ने कहा था कि उनकी पार्टी के अध्यक्ष की बाकी अध्यक्षों से तुलना होगी तो सबको गर्व होगा।

दरअसल प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन के दौरन बताया कि उन लोगों को चुनाव आयोग से जन सुराज पार्टी के तौर पर अनुमति मिल गयी है। इस दौरान उन्होंने बिहार के लोगों के लिए कई घोषणा की। इसमें पांच एजेंडा शामिल रहे। जन सुराज पार्टी की लांचिंग के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि सभी अपने बच्चों का चेहरा याद करके बताएं कि उन्होंने पढ़ाई और रोजगार के नाम पर कभी वोट दिया है। सब लोग चाहते हैं कि पढ़ाई और रोजगार चाहिए, लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर वोट दिया ही नहीं। इन मुद्दों पर वोट देंगे तभी तरक्की होगी। प्रशांत किशोर ने कहा कि ऐसा बिहार बनाना है, जो देश भर में जाना जाए। उन्होंने कहा कि जुन सुराज पार्टी की विचारधारा मानवता है। यहां सभी जाति के लोग आए हैं।बिहार की दुनिया में पुरानी पहचान बनाएंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं चाहिए. 4 लाख 61 हजार करोड़ रु बिहार के लोगों ने बैंक में जमा किया. लेकिन बैंक वाले बिहार के लोगों को 1 लाख 61 हजार करोड़ रु लोन के रूप में मिला. बाकी के 3 लाख करोड़ रु गुजरात और तमिलनाडु में निवेश करता है. उसे रोकने की जरूरत है.

Share.

Leave A Reply