दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
नई दिल्ली, 24 अगस्त (विशेष संवाददाता) देशभर के लघु भाषाई समाचार पत्रों के सबसे बड़े और क्रियाशील संगठन भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना के भारी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति में राष्ट्रीय जनरल हाउस सम्मेलन में भारी संख्या मं सदस्यों की उपस्थिति में देशोन्नति के संपादक श्री प्रकाश पोहरे को सर्वसम्मिति से 2024-25 के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया।
प्राप्त विवरण के अनुसार न्यू महाराष्ट्र भवन दिल्ली में बीती 23 अगस्त हो इलना के जनरल हाउस की हुई बैठक में देशभर से भाग लेने आए सदस्यों द्वारा पहले सत्र में अपने समक्ष आने वाली समस्याओं और उसका समाधान कैसे हो एवं आरएनआई और डीएवीपी द्वारा जबरदस्ती उत्पीड़न की जाने वाली परेशानियों पर विस्तार से चर्चा हुई। निर्णय लिया गया कि केंद्रीय सूचना मंत्री से मिलकर इन कठिनाईयों का हल ढूंढने और अनावश्यक रूप से किए जा रहे परेशान को रोकने के लिए आरएनआई और डीएवीपी के अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी। तत्पश्चात उड़ीसा कर्नाटक महाराष्ट्र गुजरात हरियाणा यूपी दिल्ली पश्चिम बंगाल आदि से आए इलना के सदस्य समाचार पत्र संचालकों और संपादकों ने सर्वप्रथम कार्यकारिणी के चुने जाने वाले 14 सदस्यों के लिए नामांकन किया। तत्पश्चात उनके निर्वाचन उपरांत बंद कमरे में हुई निर्वाचित सदस्यों की बैठक में चर्चा के बाद प्रकाश पोहरे को अध्यक्ष एवं सन्मार्ग कोलकाता के मालिक पूर्व राज्यसभा सदस्य और वर्तमान में कांग्रेस विधायक विवेक गुप्ता व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य विकासकुंज के संपादक अंकित बिश्नोई को उपाध्यक्ष तथा स्वतंत्र पत्रकार मासिक पत्रिका विश्वमंडल श्री डॉ संजय गुप्ता को, हरियाणा के सीएम के सलाहकार रणदीप घनघस तथा महाराष्ट्र से आए पुरूषोत्तम गावंडे को राष्ट्रीय महासचिव और महाराष्ट्र के आंबेकर को कोषाध्यक्ष चुना गया।
बैठक में मेरठ के गौरी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डॉ. ललित भारद्वाज को यूपी, सुदेश भूषण जैन पंजाब केसरी को दिल्ली, सुधीर पांडा को ओढ़िसा प्रदेश का अध्यक्ष घोषित किया गया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रकाश पोहरे ने चुनाव अधिकारी पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील डांग का निर्विवाद चुनाव संपन्न कराने और समय निकालकर आने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
सुनील डांग संरक्षक मंडल के अध्यक्ष बनाए गए: सम्मेलन उपरांत सदस्यों की मांग पर कि सुनील डांग को संरक्षक बनाया जाए पर चर्चा कर सभी की सहमति से पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्षों का एक मंडल बनाया गया जिसका अध्यक्ष सुनील डांग को घोषित किया गया। एक सवाल के उत्तर में प्रकाश पोहरे ने कहा कि बाकी कार्यकारिणी सदस्यों और प्रदेशों के अध्यक्षों के साथ ही आवश्यकता अनुसार पद बढ़ाकर राष्ट्रीय पदाधिकारियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।