asd 2 किलो लहसुन और 500 रुपये मांग रही पुलिस, लापता युवक को ढूंढने के लिए रिश्वत; बुजुर्ग ने अफसर पर लगाए आरोप

2 किलो लहसुन और 500 रुपये मांग रही पुलिस, लापता युवक को ढूंढने के लिए रिश्वत; बुजुर्ग ने अफसर पर लगाए आरोप

0

मुजफ्फरपुर 24 मार्च। बिहार के मुजफ्फरपुर में लापता युवक को खोजने के लिए पुलिस ने पीड़ित से ऐसी मांग रखी कि आप भी सुनकर हैरान हो जाएंगे. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस ने कहा कि जांच करने आएंगे, लेकिन इसके लिए आपको दो किलो लहसुन और 500 रुपया देना पड़ेगा. जब बुजुर्ग पिता ने पुलिस को रिश्वत देने से इनकार कर दिया तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की. अपने पुत्र की बरामदगी के लिए पिता ने डीआईजी से गुहार लगाई है. बुजुर्ग ने इस संबंध में बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को भी अवगत कराया है.

जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के पिपराहा गांव से 05 दिसंबर 2022 को लापता हुए युवक का अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. इस मामले में मीनापुर थाने में केस भी दर्ज है. बुजुर्ग योगेंद्र भगत का आरोप है कि पुलिस ने बेटे की कोई खोजबीन नहीं की. पुलिस की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई.

योगेंद्र भगत ने बताया कि 05 दिसंबर 2022 को मेरा एकलौता पुत्र अजीत कुमार घर से सुबह करीब 5 बजे शहर के लिए निकला, जो आजतक वापस नहीं आया. मामले की सूचना पानापुर ओपी को दी. उसके बाद मीनापुर थाने में केस दर्ज किया गया. लेकिन आजतक मामले के सम्बन्ध में कोई कार्रवाई नहीं की गई. जब भी थाने पर जाता हूं, तो पुलिस पदाधिकारी डांट फटकार कर वहां से भगा देते हैं.

बुजुर्ग का आरोप है कि थाने के दरोगा की ओर से कहा गया कि 2 किलो लहसुन और 500 रुपए लेकर आओ, तभी मामले में कार्रवाई की जायगी. मेरे घर में 50 ग्राम भी लहसुन नहीं है, तब मैं 2 किलो लहसुन कैसे दे सकता हूं. 2 किलो लहसुन और 500 रुपये नहीं देने पर दरोगा ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया. बुजुर्ग ने डीआइजी से भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिवार ने मानवाधिकार मामलों के जानकार अधिवक्ता एस के झा के माध्यम से बिहार मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में दो अलग-अलग शिकायतें दाखिल की हैं. वकील एस. के. झा ने बताया कि यह पूरा मामला काफी पेंचीदा है. इसको सुलझाने के बजाय पुलिस के द्वारा और उलझाने का काम किया जा रहा है. मामले में पुलिस को उच्चस्तरीय जांच करनी चाहिए, लेकिन पुलिस इसे लहसुन और रुपये के बीच उलझा रही है और मामले को रफा-दफा करने में लगी है. ऐसे मामले में सीआईडी जांच की आवश्यकता है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680