Date: 23/12/2024, Time:

पीएम ने जीत लिया खिलाड़ियों का दिल, किसी से टोपी पहनी तो किसी को दिया आशीर्वाद

0

राजनीति में कब कौन क्या कर बैठे और कब किसे किस बात से कितनी शोहरत मिलने लगे और कौन सा निर्णय सामने वाले को आप की तारीफ करने के लिए मजबूर कर दे इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता लेकिन पीएम मोदी को झप्पी कर विपक्ष के नेता ने उस समय इस बात को लेकर काफी लोकप्रियता प्राप्त की थी और उन्हें पप्पू बताने वाले यह कहने लगे थे कि मोदी के मुकाबले राहुल गांधी ही टिक सकते हैं। राहुल गांधी अब विपक्ष के नेता हैं और नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री चुने गए। मैं कोई भाजपा समर्थक नहीं हूं और राजनीति में मेरी दिलचस्पी किसी के साथ नहीं लेकिन यह बात जरूर कही जा सकती है कि पीएम मोदी की सोच और व्यवहार उन्हंे किसी के भी साथ घुल मिल जाने का अवसर तो प्रदान करता ही है यह भी स्पष्ट करता है कि वो मुखर ऐसे अंतरराष्ट्रीय छवि के नेता है जिसने अपने देश का मान सम्मान खूब बढ़ा रखा है। वह मानवीय संवेदनाओं से भी परिपूर्ण नजर आते हैं।
अभी बीते दिनों पैरालांपियन खिलाड़ियों से अपने आवास पर पीएम द्वारा की गई मुलाकात तथा 29 पदक जीतने पर खिलाड़ियों को अपनी बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ काफी समय बिताया जिससे खिलाड़ी यह कहने के लिए मजबूर हो गए कि पीएम का मतलब परम मित्र है। पेरिस ओलंपिक से पदक जीतकर लाए किसी खिलाड़ी के हाथों उन्होंने जमीन पर बैठकर टोपी पहनी तो किसी को आशीर्वाद भी दिया। कुल मिलाकर बीते गुरूवार को प्रीतीपाल को टीशर्ट भंेट की तो पीएम ने हाथ मिलाकर बधाई दी और कहा कि ऐसे ही आगे बढ़ती रहो। मेरठ की बेटी द्वारा अपने हस्ताक्षर से युक्त टीशर्ट पीएम को देने का अवसर ऐतिहासिक हो गया। दूसरी तरफ भाला फेंकने वाले खिलाड़ी नवदीप से पीएम ने हाथ मिलाते हुए कहा कि अब आप हमसे बड़े हो गए तो नवदीप ने उन्हें टोपी पहनाई। कुल मिलाकर खिलाड़ियों के बीच खुशी का समय गुजार रहे पीएम को नवदीप जब टोपी पहनाने काप्रयास करने लगे तो उनकी कम लंबाई को देखकर पीएम खुद ही जमीन पर बैठ गए और कहा कि लो अब आप हमसे बड़े हो गए। इस संदर्भ में एक खबर के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को अपने आवास पर भारत के पैरालंपियन खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें हाल में संपन्न पेरिस खेलों में रिकॉर्ड 29 पदक जीतने पर बधाई दी। खेल मंत्रालय द्वारा साझा किए गए 43 सेकंड के वीडियो में प्रधानमंत्री को पैरालंपियन पदक विजेताओं को बधाई देते और उनसे बात करते हुए देखा जा सकता है।
टोपी पहनने के लिए बैठ गए प्रधानमंत्री इस दौरान एक भावुक पल में प्रधानमंत्री मोदी भाला फेंक खिलाड़ी नवदीप सिंह से बातचीत के दौरान विनम्रतापूर्वक टोपी स्वीकार करने के लिए फर्श पर बैठ गए। बौनेपन के कारण एफ41 वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाले नवदीप ने भी प्रधानमंत्री से अपने उस हाथ पर हस्ताक्षर करवाए जिसका इस्तेमाल वह भाला फेंकने के लिए करते हैं।
पेरिस में राकेश कुमार के साथ मिश्रित टीम कांस्य जीतने वाली बिना हाथ वाली तीरंदाज शीतल देवी ने मोदी को हस्ताक्षर वाली जर्सी भेंट की। इसकी खास बात यह कि उन्होंने अपने पैर से जर्सी पर हस्ताक्षर किए। पदक विजेता पहले जूडो खिलाड़ी दृष्टिबाधित कपिल परमार को प्रधानमंत्री मोदी से अपने पदक पर हस्ताक्षर करवाते देखा गया। पीएम का आभार जताया खिलाड़ियों ने प्रधानमंत्री का आभार जताया और उनकी सराहना की। चक्का फेंक एफ56 वर्ग के रजत पदक विजेता योगेश कथुनिया ने कहा, सभी के लिए पीएम का मतलब प्रधानमंत्री है लेकिन हम सभी के लिए पीएम का मतलब परम मित्र है।
इस मौके पर पीएम ने कोच गजेंद्र व पेरिस में पदक विजेता उनकी पत्नी सिमरन से हल्के फुल्के क्षण सांझा किए। कोच सत्यवान ने कहा कि मोदी हमारे ब्रांड एम्बेस्डर हैं। शटलर सुहास एल वाई व नित्या श्री ने उपहार पीएम को भेंट किएं। खिलाड़ियों ने उन्हें अपना मित्र और ब्रांड एम्बेस्डर बताया तो पीएम ने उनसे मित्रवत व्यवहार करते हुए माहौल में रम गए। इन क्षणों को देखकर यह कहा जा सकता है कि हमारे पीएम हर व्यवस्था में उसी के हिसाब से अपने आप को ढाल लेने में सक्षम भी है सफल राजनेता के साथ साथ।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply