पीएम मोदी के नेतृत्व में भले ही केंद्र में तीसरी बार सरकार बनाने के लिए हुए चुनाव में पूर्ण बहुमत भाजपा को ना मिला हो लेकिन वो सारी आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए तीसरी बार पीएम बन अपने हिसाब से सरकार चलाते नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी की लोकप्रियता का हाल यह है कि एक्स पर जितने फालोवर सारे विपक्षी नेताओं के हैं उससे ज्यादा पीएम मोदी के अकेले 10 करोड़ फॉलोवर है जिससे वह दुनिया में अपने समकक्ष नेताओं में लोकप्रियता की ओर अग्रसर पीएम मोदी इस मामले मंे पीछे नहीं है। भले ही बीते दिनों कुछ राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा को सफलता हाथ ना लगी हो और विपक्षी इंडिया गठबंधन दस उम्मीदवार जिताने में सफल रहा हो लेकिन नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं है। इसका पता इससे भी चलता है कि नौ जुलाई को वो मॉस्को में थे। वहां के राष्ट्रपति के साथ शिखर वार्ता कर साझा बयान जारी किया। उनके आत्मविश्वास का इससे पता चलता है कि उन्होंने वार्ता के दौरान कहा कि मैं अपने साथ एक अरब 40 करोड़ भारतवासियों का प्यार लेकर आया हूं तथा बम के धमाकों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती। पीएम के इस कथन में आत्मविश्वास के साथ ही यह भी स्पष्ट हो रहा था कि चुनाव परिणाम कुछ भी रहे हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय मुददो पर देश का हर नागरिक उनके साथ है। बम के धमाकों के बीच शांति स्थापित नहीं हो सकती कहकर उन्होंने एक संदेश भी दिया कि हम कहीं भी हो अपने मन की बात कहने से चूकने वाले नहीं हैं। इन दो वाक्यों से यह साफ है कि जो जनादेश मिला है यह पहले से कमजोर नहीं है। मैं देश का प्रधानमंत्री हूं। यह संदेश भी दिया कि भारतीय विदेश नीति में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। कुछ मिलाकर अपने एक माह के कार्यकाल में जो आत्मविश्वास मंत्रिमंडल के गठन और लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव कराकर उन्होंने प्राप्त किया वो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और इसका संदेश वो दे रहे हैं।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
पीएम बोले: मैं एक अरब 40 करोड़ भारतवासियों का प्यार लेकर आया हूं
0
Share.