Date: 02/01/2025, Time:

आगरा में पाकिस्तान का तो बहराइच में फहराया फलस्तीन का झंड़ा

0

लखनऊ 17 सितंबर। उत्तर प्रदेश में जुलूस ए मोहम्मदी के दौरान कई जगहों पर माहौल खराब करने की कोशिश की गई. जहां आगरा में एक घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा फहराया गया तो वहीं बहराइच में भी इसी तरह की घटना देखने को मिली. यहां एक गणेश पूजा पंडाल के सामने फिलीस्तीन का झंडा लहराया गया और मुसलमान जिंदाबाद के नारे लगाए गए. जिससे दोनों इलाकों में तनाव देखने को मिल रहा है. इन घटनाओं के सामने आने के बाद हड़ंकप मच गया है.

पहली घटना आगरा में हुई, जहां एक जूता व्यापारी के दो मंजिला घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा लगाया गया. आसपास के लोगों ने जब ये झंडा घर पर लहराता देखा तो इसकी वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कुछ लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर पर झंडा नहीं मिला. वीडियो के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ता बंटी ठाकुर की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

एसीपी सुकन्या शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से झंडा बरामद नहीं हुआ है। गृह स्वामी सोमवार को धार्मिक जुलूस में गया हुआ था। उसे बुलाकर पूछताछ की जाएगी कि किसने झंडा लगाया? झंडा लगाने के पीछे मंशा क्या थी? इसकी भी जांच की जाएगी। बहराइच की जरवल नगर पंचायत में जुलूस में लोगों ने फलस्तीन का झंडा फहराया।

मुस्लिम समाज के युवा हाथ में फलस्तीन का झंडा लेकर बहराइच लखनऊ मार्ग पर टहलते हुए निकले। पुलिस की मौजूदगी में फलस्तीन का झंडा हाथ में लेकर युवाओं ने फहराया, लेकिन किसी ने भी इस पर रोक नहीं लगाया। फलस्तीन का झंडा जुलूस में फहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस मामले में थानाध्यक्ष बृजराज प्रसाद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामले की जांच करवाई जाएगी। बलरामपुर में जुलूस के दौरान गांधीनगर मुहल्ले में मोड़ के पास स्थापित गणेश पूजा पंडाल के सामने कुछ युवकों ने आपत्तिजनक नारा लगाकर माहौल खराब करने का प्रयास किया। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार दुबे व पुलिसकर्मियों ने युवकों को दबोच लिया। मौके पर स्थिति असहज न हो, इसलिए हिदायत देकर जाने दिया। वीडियो रिकार्डिंग में पुलिस को फलस्तीन के मुसलमान जिंदाबाद का नारा स्पष्ट मिला है। अन्य रिकार्डिंग का परीक्षण पुलिस कर रही है।

Share.

Leave A Reply