Date: 19/09/2024, Time:

स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा का आहवान कर पीएम ने सभी को एक सूत्र में बांधा है

0

आज पूरा देश 78वां आजादी दिवस मनाए जाने की तैयारियां करता नजर आया। कल 15 अगस्त को मनाए जाने वाले स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां अगर सरकारी कार्यालयों और स्कूलों में की जा रही थी तो सामाजिक धार्मिक शैक्षिक संगठन तथा अन्य नागरिक स्वतंत्रता दिवस को उत्साह के रंग में रंग मनाने की तैयारी करते नजर आए। शासन प्रशासन द्वारा इस दिन शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा हर्षपूर्ण माहौल स्थापित रहे इस दृष्टि से चारों तरफ सुरक्षा के इंतजामों को देने की तैयारी हो रही थी। कहां कौन कौन ध्वज फहराएगा इसकी तैयारियां भी होती नजर आईं। यह कह सकते हैं कि 78वां स्वतंत्रता दिवस देश उत्साह उमंग से मनाने में लगा हुआ है।
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नौ अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत घरों और बाजारों में तिरंगा लहराते नजर आ रहे हैं तो छात्र-छात्राएं और सामाजिक संगठन व भाजपाई तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। कुल मिलाकर माहौल देशभक्ति की भावना में सराबोर नजर आ रहा है तथा अनेकों स्थानों पर राष्ट्रीय गीत बजते दिखाई दिए। उससे पता चलता है कि देशभक्ति से परिपूर्ण तराने तो स्वतंत्रता दिवस पर गूंजेंगे ही हमें यह दिवस और स्वतंत्र माहौल में सांस लेने का मौका उपलब्ध कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों शहीदों की याद को ताजा और नमन करेगा। वैसे तो आजादी के बाद से हर वर्ष ही स्वतंत्रता और गणतंत्र दिवस सहित सभी राष्ट्रीय पर्व हम मनाते चल आ रहे हैं लेकिन पिछले साल से पीएम मोदी द्वारा जो हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत की कराई गई है उससे हमारी भावी पीढ़ी को इन राष्ट्रीय दिवसों व शहीदों के बारे में जानने का अवसर प्राप्त हो रहा है। और ऐसा लग रहा है कि शायद पूरी दुनिया में जिस उत्साह और देशभक्ति से हम यह पर्व मनाते हैं वो किसी से कम नही है और यह अहसास भी होता है कि हम भले ही वैचारिक और राजनीतिक मुददों को लेकर अलग अलग हो लेकिन राष्ट्रीय पर्व मनाने के मामले में सब एक हैं और इस एकता को पीएम मोदी ने और मजबूती प्रदान की है।
(प्रस्तुतिः संपादक रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply