asd नए फोन में पुरानी WhatsApp चैट आ जाएगी मिनटों में, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

नए फोन में पुरानी WhatsApp चैट आ जाएगी मिनटों में, बस इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

0

नई दिल्ली 26 सितंबर। वॉट्सऐप एक ऐसा ऐप बन गया है जो लगभग सभी के फोन में मिल जाता है. छोटों से लेकर बड़े-बूढों तक के फोन में आपको इस्टेंट मेसेजिंग ऐप मिल जाएगा. ऐसे में परेशानी तब होती है जब फोन बदलते हैं और चैट हिस्ट्री ट्रांसफर करने की बात आती है. लेकिन आपको इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा आप मिनटों में इस काम को अंजाम दे सकेंगे. इसके लिए बस आपको पुराने और नए फोन में वॉट्सऐप ओपन करना होगा और ये प्रोसेस फॉलो करना होगा.

पूराने से नए फोन में वॉट्सऐप चैट ट्रांसफर
अगर आप पुराने फोन से नए फोन में चैट ट्रांसफर करना चाहते हैं तो जल्दी से नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें. इसमें आप एंड्रॉयड टू एंड्रॉयड और एंड्रॉयड टू आईफोन में भी ट्रांसफर कर सकेंगे.

इसके लिए सबसे पहले अपने ने फोन में वॉट्सऐप इंस्टॉल करें, इसके बाद पुराने फोन में वॉट्सऐप ओपन करें और थ्री डॉट पर क्लिक करें, सेटिंग्स में जाएं और चैट ऑप्शन पर क्लिक करें.

थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको ट्रांसफर चैट का ऑप्शन शो होगा, नेक्स्ट पर क्लिक करें स्कैनर ओपन हो जाएगा, इसके बाद नए फोन में वॉट्सऐप ओपन करके नंबर से रजिस्टर करलें.

अब आपके फोन में ट्रांसफर चैट हिस्ट्री फ्रॉम ओल्ड फोन का ऑप्शन खुल जाएगा, कंटीन्यू पर क्लिक करें, अब जो क्यूआर कोड आपके सामने खुला है इसे अपने पुराने फोन के वॉट्सऐप का स्कैनर में जाकर स्कैन कर दें.

ऊपर बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने के बाद आपकी पूरी पुरानी वॉट्सऐप चैट नए वाले फोन में ट्रांसफर हो जाएगी. अगर आप एंड्रॉयड से आईफोन में चैट ट्रांसफर नहीं कर पा रहे हैं तो Move To iOS ऐप का सहारा ले सकते हैं. मूव टू आईओएस ऐप आपको एपल ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर दोनों पर मिल जाएगा. ऐप ओपन करने पर जो इंस्ट्रक्शन बताएं जाए उन्हें फॉलो करते रहें.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680