नई दिल्ली 19 अक्टूबर। OpenAI ने विंडोज सिस्टम के लिए आखिरकार एक अलग से एप लॉन्च कर दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के एप स्टोर से ChatGPT एप को विंडोज लैपटॉप और कंप्युटर में डाउनलोड करके इंस्टॉल किया जा सकता है। अभी तक विंडोज के यूजर्स ChatGPT को वेब वर्जन के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे। इस नए एप को यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बनाया गया है जिससे वे अपने डेस्कटॉप से सीधे अपनी भाषा में एआई मॉडल का इस्तेमाल कर सकें।
ChatGPT के विंडोज एप की मांग लंबे समय से थी और अब कंपनी ने इसे पूरा कर दिया है, हालांकि वेब वर्जन भी काफी लोकप्रिय है और अरबों लोग वेब वर्जन का इस्तेमाल करते हैं। ओपनएआई ने कहा है कि एप फिलहाल शुरुआती फेज में है और जल्द ही इसका फाइनल वर्जन रिलीज किया जाएगा।
फिलहाल लॉन्च हुए एप में बग के आने की संभावना है जिसे अगले अपडेट में दूर किया जाएगा। OpenAI के अनुसार, “आधिकारिक ChatGPT डेस्कटॉप एप के साथ आप फाइलों और फोटो पर बातचीत कर सकते हैं। यह एप OpenAI के नए और सबसे स्मार्ट मॉडल ‘OpenAI o1-preview’ तक पहुंच प्रदान करता है, जिसमें नए मॉडल सुधार शामिल हैं।”
OpenAI का कहना है कि ChatGPT ऐप का यह शुरुआती वर्जन है और साल के अंत में इसका फुल वर्जन उपलब्ध होगा। इस ऐप की एक खास विशेषता इसकी तेज प्रतिक्रिया है, जिससे यूजर्स कम लोड समय और आसान बातचीत की उम्मीद कर सकते हैं।
ऐप सामान्य इंस्टेंट चैट से लेकर कठिन सवालों के जवाब देने तक सब सपोर्ट करता है। यह ऐप पेशेवरों, छात्रों और सामान्य सभी तरह के यूजर्स के लिए बहुत ही उपयोगी होगा।
OpenAI ने कहा कि ChatGPT डेस्कटॉप ऐप के साथ यूजर्स फाइल्स और तस्वीरों के बारे में बात कर सकते हैं। विंडोज के लिए ऐप अधिकांश विंडोज 10 डिवाइसों के साथ काम करता है, लेकिन इसमें वॉयस फीचर का सपोर्ट नहीं है।
यह छोटे विंडो में खुलता है, जिससे यूजर्स अन्य ऐप्स के साथ काम कर सकते हैं। यह ऐप वर्तमान में ChatGPT प्लस, टीम, एंटरप्राइज और एजुकेशन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।