asd अब यूपीआई यूजर कर पाएंगे आसानी से पेमेंट, ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई, अब बिना PIN या पासवर्ड के कर सकेंगे भुगतान – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

अब यूपीआई यूजर कर पाएंगे आसानी से पेमेंट, ट्रांजैक्शन लिमिट बढ़ाई, अब बिना PIN या पासवर्ड के कर सकेंगे भुगतान

0

नई दिल्ली 02 नवंबर। 1 नवंबर 2024 से, UPI Lite में दो अहम बदलाव हो रहे हैं, जिससे Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे UPI प्लेटफॉर्म के यूजर्स को अधिक सुविधा मिलेगी। नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई लाइट में ट्रांजैक्शन लिमिट और ऑटो-टॉप-अप की सुविधा में सुधार किया है। दरअसल, अक्टूबर 2024 में हुआ आरबीआई एमपीसी बैठक में यूपीआई लाइट के नियमों को लेकर कुछ फैसले लिए गए। यूपीआई लाइट से जुड़े दो नए नियम नवंबर से लागू हो गए।

भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट ट्रांजैक्शन लिमिट को बढ़ा दिया है। पहले यूपीआई लाइट यूजर केवल 500 रुपये तक की लेनदेन कर सकते थे। इसके अलावा वॉलेट में केवल 2,000 रुपये का बैलेंस रख सकते हैं। आरबीआई के नियम के अनुसार यूपीआई लिमिट में डेली एक्सपेंस की लिमिट 4,000 रुपये है।

अब आरबीआई ने यूपीआई लाइट में ट्रांजैक्शन लिमिट में 500 रुपये का इजाफा किया है। इसका मतलब है कि एक बार 1,000 रुपये का ट्रांजैक्शन किया जा सकता है। इसके अलावा यूपीआई लाइट वॉलेट बैलेंस को 2,000 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये कर दिया है।

यूपीआई लाइट में भी अब बैलेंस एड ऑन करने की झंझट खत्म हो गई है। जी हां, उम्मीद की जा रही है कि यह नियम आज से यानी 1 नवंबर से यूपीआई लाइट में ऑटो-टॉप-अप-फीचर शुरू हो गया है। यूपीआई लाइट वॉलेट में अगर बैलेंस खत्म हो जाता है तो उसे मैन्यूअली फिर से एड करना पड़ता है।

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा नए ऑटो-टॉप-अप फीचर के जरिये पेमेंट सिस्टम को आसान बनाना है। यूपीआई लाइट के इस फीचर की जानकारी एनपीसीआई ने 27 अगस्त 2024 को नोटिफिकेशन जारी करके दी थी।

यूपीआई लाइट का बैलेंस अगर एक सीमा से नीचे चला जाता है तो इस फीचर के जरिये ऑटोमैटिक बैलेंस जुड़ जाएगा। यूजर रिचार्ज राशि और बैलेंस लिमिट ही खुद तय करेगा। इस फीचर में एक दिन में केवल पांच बार ही टॉप-अप होगा।
एनपीसीआई के नोटिफिकेशन के अनुसार यूपीआई लाइट के इस फीचर का लाभ उठाने के लिए यूजर को 31 अक्टूबर 2024 तक यूपीआई लाइट ऐप पर इस फीचर को इनेबल करना होगा।

UPI लाइट क्या है?
UPI लाइट, Google Pay, PhonePe और Paytm जैसे सभी UPI प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। यह एक डिजिटल वॉलेट सेवा है जो छोटे लेनदेन को बिना पिन या पासवर्ड के आसान बनाती है। NPCI ने UPI लाइट वॉलेट के लिए 2,000 रुपये की अधिकतम टॉप-अप सीमा तय की है, जिसे अब उपयोगकर्ता मैन्युअली और ऑटो-टॉप-अप दोनों तरह से भर सकते हैं।

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680