Date: 23/12/2024, Time:

अब मिलेगी वेस्ट यूपी के निवासियों को बारिश से राहत, आज हुआ मौसम साफ, रविवार से निकलेगी धूप

0

9 सितंबर से शुरू होकर 13 की शाम तक बरसे पानी ने जो आम आदमी के जीवन की दिनचर्या ध्वस्त कर दी थी अब वो पुनः लाईन पर आ जाने की संभावनाऐं मजबूत हो गई है। क्योंकि आज सुबह कहीं कहीं मामूली रिमझिम हुई और फिर खबर लिखे जाने तक मौसम साफ नजर आ रहा था। तथा रविवार से तो बिलकुल ही साफ होने की उम्मीद है जिससे थोड़ा तापमान भी बढ़ सकता है और धूप निकलने से राहत भी मिलेगी। क्योंकि बारिश से आई सिलन आदि सूखने लगेगी। दूसरी तरफ नागरिकों को जलभराव और नाले नाली लबालब हो जाने से जो गंदगी सड़कों पर बह रही थी धीरे धीरे वो भी जल निकासी हो जाने के चलते वो भी समाप्त हो जाएगी। दूसरी तरफ चारों तरफ बारिश से हुए जलभराव के चलते रोज मर्रा के उपयोग में आने वाली सब्जी तथा फल कम आने के चलते जो महंगाई बढ़ी थी वो भी कम हो जाने की उम्मीद की जा सकती है। अगर इससे संबंध व्यापारियों ने माल मंगाकर उसे रोकने की कोशिश की तो। चार दिन की बारिश ने दस साल का रिकॉर्ड तोड़ा। और यूपी में इससे मरने वालों की संख्या भी काफी रही। घर और मकान जो ढये उनमें भी अब सुधार मौसम साफ होने से शुरू हो सकता है। कुल मिलाकर यह कह सकते है कि आज से वेस्ट यूपी को बारिश से राहत मिलेगी। लेकिन जो सड़कों में बने गढ्डो में पानी भर गया है वो अभी एक दो दिन परेशान कर सकता है। क्योंकि वो बहकर नाले नालियों में भी नहीं जाएगा और आने जाने वाले वाहनों से उछलकर नुकसान पहुंचाएगा जिससे कई जगह मौखिक विवाद भी हो सकते है।
(प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एमएमए के राष्ट्रीय महासचिव व मजीठिया बोर्ड यूपी के पूर्व सदस्य)

Share.

Leave A Reply