Date: 22/12/2024, Time:

अब बिजनाैर में भी कर सकेंगे राफ्टिंग

0

बिजनौर 24 जून। बिजनौर जिले में पर्यटन का एक और द्वार खुल गया है। राम गंगा नदी में राफ्टिंग शुरू हो गई है। अब जिले के लोगों को राफ्टिंग का आनंद लेने के लिए ऋषिकेश जाने की जरूरत नहीं है। रविवार को डीएम अंकित कुमार अग्रवाल ने फीता काटकर राफ्टिंग का शुभारंभ किया। साथ ही अधिकारियों संग राफ्टिंग का लुत्फ भी उठाया।

राम गंगा नदी में कालागढ़ बैराज से लेकर मुरलीवाला के बावली मौजा तक एक सप्ताह पहले टीम ने राफ्टिंग का ट्रायल किया था, जो सफल रहा। इसके बाद रविवार से राफ्टिंग की शुरुआत की गई। डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, सीडीओ पूर्ण बोरा सहित अन्य अधिकारियों ने राम गंगा नदी में राफ्टिंग की। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हरियाली, नदी व प्राकृतिक रूप से बहुत ही उत्तम है, जिसको पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है।

राफ्टिंग कराने पहुंची एक्सप्लोर इंडियन एडवेंचर की अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही ज्ञान नंदनी व शुभम तोमर ने बताया कि राफ्टिंग के लिए कुल नौ लोगों की टीम लगाई गई है। इसमें दो गाइड हैं। फिलहाल छह किलोमीटर तक राफ्टिंग कर सकेंगे।

राफ्टिंग का शुभारंभ करते हुए डीएम ने कहा कि बिजनौर जिले में राफ्टिंग शुरू होने के बाद यहां पर्यटन बढ़ने की उम्मीद है। साथ कहा कि पर्यटकों की सुरक्षा का भी खास ध्यान रखा जाएगा। राफ्टिंग के पहले ही दिन रविवार को करीब 30 लोगों ने राफ्टिंग की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय पर्वतारोही एवं एक्सपोलर इंडियन एडवेंचर कंपनी की मालिकन ने बताया कि एक बार में 8 लोग एक राफ्ट में राफ्टिंग कर सकते हैं और साथ में एक गाइड रहेगा। साथ ही कहा कि राफ्टिंग के दौरान सुरक्षा को लेकर खास ख्याल रखा गया है, जिसमें हर किसी को लाइफ गाइड जैकेट और हेलमेट पहनाया जाएगा।

अब अगर किराये की बात करें तो 4 किलोमीटर राफ्टिंग के लिए 300 रुपए और 9 किलोमीटर राफ्टिंग के लिए 500 रुपए खर्च करने होंगे। राफ्टिंग के लिए कुल 9 लोगों की टीम लगाई गई है, जिसमें दो गाइड भी शामिल हैं। अगर आप यहां आना चाहते हैं, तो दिल्ली से बिजनौर जिले की दूरी करीब 175 किलोमीटर है। आप अपनी बाइक या कार से खुद ड्राइव करके भी यहां पहुंच सकते हैं। इसके अलावा प्राइवेट टैक्सी, ट्रेन, प्राइवेट बस या फिर सरकारी बस से भी आप यहां आसानी से पहुंच पाएंगे।

Share.

Leave A Reply