Date: 22/11/2024, Time:

अब देश की सभी ट्रेनों में लगाये जाएंगे कैमरे

0

नई दिल्ली 12 सितंबर। देश में रेल की पटरियों पर असमाजिक तत्वों द्वारा रखे जा रहे पत्थर, विस्फोटक और सिलेंडर रखे जाने के मामलों को रेल मंत्रालय ने गंभीरता से लिया है. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक इस समस्या निपटने के लिए कुछ फैसले लिये गए. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस बारे में सूचना दी. उन्होंने बताया कि ट्रेन के इंजन और कोच में कैमरे लगाए जाएंगे.

उन्होंने बताया कि इंजन के सामने और साइड में भी कैमरे लगाए जाएंगे. कोच के साइड और गार्ड कोच में भी कैमरे लगेंगे. एक ट्रेन में कुल 8 कैमरे लगाए जाएंगे. कैमरे के जरिए ट्रैक और ट्रैक के चारों तरफ नजर रखी जाएगी. तीन महीने में ये कैमरे लगने शुरू हो जाएंगे और 1 साल में पूरी तरह से लागू हो जाएगा. इस परियोजना में कुल 1200 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. रेलवे ट्रैक पर सामान /सिलिंडर रखे जाने को लेकर रेल मंत्रालय ने सभी राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी से भी बात की है और इसे जल्द कंट्रोल करने को कहा है. इसके अलावा भी रेलवे ऐसी घटनाओं के रोकने के लिए कदम उठा रहा है.

वैष्णव ने हाल ही में पटरी से उतरने की कोशिशों को बहुत गंभीर बताया और कहा कि रेलवे प्रशासन रेलवे पटरियों पर सतर्कता बढ़ाने के लिए राज्य पुलिस प्रमुखों के साथ समन्वय कर रहा है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खुफिया नेटवर्क को मजबूत करने और आगे पटरी से उतरने की कोशिशों को रोकने के लिए लोगों में जागरुकता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाएगा।

खबर के मुताबिक, इंजनों पर एआई से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए चर्चा चल रही है। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगभग 15,000 करोड़ रुपये की लागत से कोचों और इंजनों में 75 लाख एआई संचालित सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना है। ये कैमरे पटरियों पर संदिग्ध वस्तुओं का पता लगाएंगे और ड्राइवरों को आपातकालीन ब्रेक लगाने के लिए सचेत करेंगे। भारतीय रेलवे 40,000 कोचों, 14,000 इंजनों और 6,000 ईएमयू को एआई संचालित सीसीटीवी कैमरों से लैस करने की योजना बना रहा है।

बता दें कि पिछले 5 महीन में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें या तो ट्रेन को डिरेल करने का प्रयास हुआ है या फिर उस पर पथराव किया गया है. यह मामला इतना बढ़ चुका है कि अब इसकी जांच के लिए एनएआईए और एटीएस जैसी एजेंसियां भी मैदान में उतर गई हैं.

Share.

Leave A Reply