Date: 16/09/2024, Time:

तालियो की गड़गड़ाहट के बीच नव निर्वाचित अध्यक्ष, सदस्यों की समस्याओं के समाधान!

0

कहते है कि अगर आप परिस्थितियों को नजर अंदाज कर आगे बढ़ने और अपने सहयोगियों की समस्याओं का समाधान करने का जज्बा है तो आप कठिन से कठिन परिस्थितियों की धारा माड़कर अपने साथियों के हित में माहौल बनाने और औरों को भी उससे जुड़ने के लिए मजबूर करने का काम आसानी से कर सकते है।


इस संदर्भ में हम भारतीय भाषाई समाचार पत्र संगठन इलना के बीती 23 तारीख को तालियों की गड़गड़ाहट व उपस्थितितों की भावनाओं के बीच दिल्ली के न्यू महाराष्ट्र भवन में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील डांग की अध्यक्षता में संचालित सभा में पूर्व राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री रवि कुमार बिश्नोई डा0 संजय गुप्ता ललित भारद्वाज अंकित बिश्नोई आदि के प्रयासों से राष्ट्रीय अध्यक्ष बने प्रकाश पोहरे को देखा जा सकता है। गोवा की मीटिंग के उपरांत जब पूर्व अध्यक्ष ने इस्तीफा दिया लेकिन पद नहीं छोड़ा के बाद जो रोज नई परिस्थिति पैदा हुई उन्हें नजरअंदाज कर साकारात्मक सोच को लेकर आगे बढ़े श्री पोहरे ने यह सोचा भी नहीं होगा कि एक साल के प्रयास से ही वो परिस्थितियों को बदल देंगे अपने सहयोगियों को साथ लेकर।

मगर पिछले एक दशक में इतने उत्साह से भरी जनरल हाउस की बैठक सद्भावपूर्ण माहौल में कराने में असफल रहे को प्रकाश पोहरे द्वारा बिना कुछ कहे ऐसा संभव कर दिखाया गया। बैठक में कई दर्जन प्रतिनिधियों ने देशभर से भाग लिया। और पूरे जोशखरोश के साथ हमारा अध्यक्ष कैसा हो प्रकाश पोहरे जैसा हो। की बुलंद आवाजों के बीच श्री पोहरे जी का स्वागत किया गया। और यह उम्मीद जताई कि सारी समस्याऐं तो एक दम समाप्त नहीं हो सकती लेकिन जितना हो सकता है होगा। क्योंकि अंकित बिश्नोई संजय गुप्ता रणदीप घनघस सहित सभी पदाधिकारी जानते है कि कौन कौन सी परेशानी सदस्यों के समक्ष आती है।

और सबसे बड़ी बात यह रही कि चुने गये अध्यक्ष प्रकाश पोहरे ने पूर्व अध्यक्ष की भांति सदस्यों को यह कहकर कि फलां अखबारों को इतना विज्ञापन मिला जैसे शब्दों से जो ध्यान सदस्यों का हटाया जाता था वो नहीं किया गया और पूरे आत्मविश्वास के साथ वो क्या करेंगे और सदस्यों को क्या करना है यह बात उनके द्वारा कहीं गई। आये सभी सदस्य इस बात से भी खुश थे कि पोहरे जी और उनकी टीम ने सभी के सम्मान और रूचि को ध्यान में रखते हुए स्वाष्टि भोजन व नाश्ते की भी व्यवस्था की। और सबको विश्वास दिलाया कि सदस्य जो भी परेशानी लिखकर भेजेंगे उसे संबंधित विभाग को अवगत कराकर समाधान की भरपूर कोशिश की जाएगी।

यह भी अपने आप में बड़ी उपलब्धि रही कि जो लोग पिछले कुछ माह पूर्व तक प्रकाश पोहरे जी को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे थे अब वो भी पूरे विश्वास और समर्पण के साथ नये अध्यक्ष के कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है। यह एक बड़ी उपलब्धि नव निर्वाचित अध्यक्ष की हो सकती है।

Share.

Leave A Reply