Date: 19/09/2024, Time:

गूगल फोटोज में आ गया नया फीचर, इमेज को मिरर करना हुआ आसान

0

नई दिल्ली 19 सितंबर। स्मार्टफोन में गूगल फोटोज का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, गूगल फोटोज के जिस फीचर का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, आखिरकार वो फीचर गूगल ने रोलआउट कर दिया है। गूगल फोटोज के ‘इमेज फ्लिपिंग’ फीचर के जरिए यूजर्स को काफी फायदा हो सकता है। इस नए टूल के जरिए यूजर्स आसानी से और जल्दी अपनी फोटो मिरर की तरह होरिजॉन्टिली कर पाएंगे।

गूगल फोटोज इमेज फ्लिपिंग फीचर के आने के बाद यूजर्स को पहले की तरह थर्ड पार्टी एप की मदद नहीं लेनी होगी। गूगल फोटोज में इमेज फ्लिपिंग फीचर एडिटिंग टूल में एक एक शानदार कदम और बढ़िया फीचर साबित हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूजर्स इस फीचर की मदद से अपनी फोटो को बेहतर तरीके से एन्हांस और कस्टमाइज कर पाएंगे।

ऐसे करें इस्तेमाल
गूगल फोटोज के नए फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले डिवाइस में गूगल फोटोज एप खोलना होगा।
इसके बाद जिस फोटो पर इस फीचर को यूज करना चाहते हैं, उसे खोलें।
ऐसा करने के बाद फोटो के ऊपर एडिट का बटन होगा, उस पर क्लिक करना है।
इसके बाद क्रॉप टूल के विकल्प में फ्लिप का ऑप्शन मिलेग।
उस विक्लप पर क्लिक करें और फिर इमेज मिरर की तरह होरिजॉन्टिली हो जाएगी।

गूगल फोटोज का नया फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो चुका है। इस फीचर की वजह से प्रोफेशनल फोटोग्राफर को काफी फायदा हो सकता है। साथ ही सामान्य फोटो के लिए भी इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। उधर, आपको जानकारी के लिए बता दें कि गूगल ने इस साल मई में आस्क फोटो फीचर को पेश किया था। ऐसे में अब इस फीचर को अमेरिका के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।

Share.

Leave A Reply