Date: 23/12/2024, Time:

नया बिजली कनेक्शन दोगुना तक होगा महंगा

0

लखनऊ 19 सितंबर। उत्तर प्रदेश में बिजली विभाग ग्राहकों को एक बार फिर से लोगों को तगड़ा करंट देने की तैयारी कर है. इसके तहत प्रदेश में जल्द ही बिजली का कनेक्शन लेना महंगा हो सकता है. बिजली विभाग की ओर से लाइन चार्ज की दरों को बढ़ाने के संबंध एक प्रस्ताव यूपी विद्युत नियामक आयोग को दिया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो घर से लेकर दुकान तक, गांव और शहरों में भी बिजली का कनेक्शन दोगुना महंगा हो जाएगा.

ये प्रस्ताव भारत सरकार के विद्युतीकृत क्षेत्र के लिए 150 किलो वाट तक के कनेक्शन चार्ज को फिक्स करने के क़ानून के तहत तैयार किया गया है. इस कानून के तहत नई कास्ट डाटा बुक को लेकर नियामक आयोग ने बिजली कंपनियों से मांगा गया था. बिजली विभाग ने जो प्रस्ताव नियामक आयोग को दिया है उसमें घरेलू बिजली कनेक्शन की दरों में 100 फीसद तक बढ़ोतरी किए जाने का प्रस्ताव दिया गया है.

विद्युत नियामक आयोग को भेजे गए प्रस्ताव में लाइन चार्ज लागू होने के बाद कनेक्शन का खर्च बढ़ जाएगा. 1 किलोवाट घरेलू (ग्रामीण) बिजली कनेक्शन में मौजूदा खर्च 1217 रुपये का आता है जिसे बढ़ाकर 2957 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. 2 किलोवाट घरेलू (ग्रामीण) बिजली कनेक्शन के लिए मौजूदा 1365 दरों को बढ़ाकर 3117 रुपये करने का प्रस्ताव है.

इसके अलावा, 1 किलोवाट घरेलू (शहरी) बिजली कनेक्शन का मौजूदा खर्च 1858 रुपये है जिसमें बढ़कर 3158 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. 2 किलोवाट घरेलू (शहरी) बिजली कनेक्शन के लिए अभी तक 2217 रुपये देने होते हैं जिसे बढ़ाकर 3517 करने का प्रस्ताव है और 5 किलोवाट घरेलू (शहरी) बिजली कनेक्शन को 9767 रुपये से बढ़ाकर 17365 रुपये करने का प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, 5 से 10 किलोवाट के लिए अभी 2036 रुपये भुगतान करना पड़ता है, नए प्रस्‍ताव में 10000 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. कुल मिलाकर अगर नए प्रस्‍ताव को मंजूरी मिलती है तो नए कनेक्‍शन 100 फीसदी तक महंगा हो जाएगा. हालांकि, उपभोक्‍ता परिषद ने इसका विरोध किया है.

मौजूदा कास्ट डाँटा बुक की बात की जाए तो विद्युतीकृत क्षेत्र में पोल से 40 मीटर के दायरे में कनेक्शन के लिए प्रोसेसिंग फ़ीस, सिक्योरिटी डिपॉजिट, लाइन चार्ज, मीटर कास्ट को जमा कराकर कनेक्शन दिया जाता है. लेकिन अब पॉवर कॉरपोरेशन ने 40 मीटर की परिधि को प्रस्ताव में न रखकर 100 मीटर तक के दायरे लिए बढ़ाकर लाइन चार्ज प्रस्तावित किया है. इसमें सौ मीटर के दायरे में 2 किलोवाट के कनेक्शन के लिए लाइन चार्ज 1500 रुपये प्रस्तावित है.

यूपी राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश वर्मा का कहना है कि अगर आयोग ने कॉर्पाेरेशन का प्रस्ताव माना तो जल्द ही नया कनेक्शन लेना सौ फ़ीसद तक महंगा हो जाएगा.

किलोवाट कनेक्‍शन                                                   वर्तमान दर           नए प्रस्‍तावित दर 

1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण का कनेक्शन पर  1217       2957
2 किलोवाट घरेलू ग्रामीण                  1365         3117
1 किलोवाट घरेलू शहरी                              1858       3158
2 किलोवाट घरेलू शहरी                  2217       3517
5 किलोवाट घरेलू ग्रामीण शहरी          7967       17365

 

Share.

Leave A Reply