Date: 26/12/2024, Time:

नायब सिंह सैनी 17 अक्टूबर को हरियाणा के सीएम पद की लेंगे शपथ, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

0

नई दिल्ली 12 अक्टूबर। हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम आने के नौ दिन बाद यानी 17 अक्टूबर को नाय​ब सिंह सैनी प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. सीएम पद के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. केंद्रीय मंत्री और हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को बताया कि नायब सिंह सैनी प्रदेश के सीएम पद की शपथ 17 अक्टूबर को पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लेंगे. नायब सिंह सैनी के साथ मंत्रिपरिषद के अन्य मंत्री भी शपथ लेंगे.

सीएम पद के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन 17 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे पंचकुला के दशहरा ग्राउंड में होगा. समारोह में पीएम मोदी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता व बीजेपी शासित प्रदेशों सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद होंगे.

नायाब सिंह सैनी को बीजेपी ने मार्च 2024 में मुख्यमंत्री का पद सौंपा था. सैनी के नेतृत्व में पार्टी ने राज्य में शानदार जीत दर्ज की है. साढ़े नौ साल के कार्यकाल के बाद मनोहर लाल खट्टर को हटाकर उन्हें मुख्यमंत्री का पद सौंपा गया था. बीजेपी ने राज्य में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में 90 में से 48 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. ऐसा करने वाली वह राज्य में पहली पार्टी है. कांग्रेस को इन चुनावों से बहुत उम्मीद थी, लेकिन पार्टी अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बहुमत से दूर रह गई.

मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिमंडल के अन्य सदस्य भी शपथ लेंगे. अभी तक किसी के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज (अंबाला कैंट), हरविंदर कल्याण (घरौंदा), अरविंद कुमार शर्मा (गोहाना), श्याम सिंह राणा (रादौर), विपुल गोयल (फरीदाबाद), जगमोहन आनंद (करनाल), कृष्ण लाल मिड्ढा (जींद), निखिल मदान (सोनीपत) और घनश्याम दास (यमुनानगर) वह नाम हैं जो मंत्रिमंडल की दौड़ में शामिल हैं.

कौन हैं नायब सिंह सैनी?
25 जनवरी 1970 को अंबाला के मिर्जापुर में जन्मे नायब सिंह सैनी ने मुजफ्फरपुर के बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय और मेरठ के चरण सिंह विश्वविद्यालय से क्रमशः ग्रैजुएट और एलएलबी डिग्री होल्डर हैं. वह 1996 से बीजेपी हरियाणा से जुड़े. हरियाणा बीजेपी को संगठनात्मक रूप में मजबूत करने में वह अहम भूमिका निभा चुके हैं. बीजेपी में उन्हें पहला बड़ा पद 2002 में अंबाला में युवा विंग के जिला महासचिव के रूप में मिला. तीन साल बाद उन्हें 2005 में बीजेपी अंबाला युवा मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया.

इसके बाद हरियाणा में बीजेपी किसान मोर्चा के महासचिव जैसे पदों पर भी रह चुके हैं. साल 2012 में नायब सैनी को पदोन्नति देकर अंबाला का जिला अध्यक्ष बनाया गया. वह पहली बार 2010 में नारायणगढ़ निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़े, लेकिन हार गए.

साल 2014 हरियाणा विधानसभा चुनाव में उन्होंने नारायणगढ़ से जीत हासिल की. ​​उसके बाद वो मनोहर लाल खट्टर मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. 2019 में नायब सैनी ने लोकसभा चुनाव लड़े और कुरुक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के निर्मल सिंह को 3.83 लाख से अधिक मतों के अंतर से शिकस्त दी. इसके बाद उन्हें हरियाणा बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. मार्च 2014 में उन्हें मनोहर लाल खट्टर की जगह सीएम बनाया गया था.

Share.

Leave A Reply