Date: 22/12/2024, Time:

20 लाख रूपये के लिए पत्नी प्रताड़ित कर रही, आत्महत्या कर लूंगा

0

बरेली 14 दिसंबर। बरेली में एक सेल टैक्स अधिकारी के बेटे ने शुक्रवार को वीडियो जारी किया है। जिसमें बताया-मेरी पत्नी शादी के बाद मायके चली गई। इसके बाद फोन करके 20 लाख रुपए मांग रही है। मना करने पर दहेज उत्पीड़न की धमकी दी। इसके बाद मेरे ऊपर 8 मुकदमे दर्ज करा दिए। अब कोर्ट में तारीखों की वजह से मेरी नौकरी चली गई।

राजेंद्रनगर में प्रेम नगर के गांधीपुरम निवासी संजीव कुमार सक्सेना सेल टैक्स अधिकारी हैं। वर्तमान में शाहजहांपुर में तैनात हैं। उनके बेटे शिवम की शादी 8 नवंबर 2019 को नैनीताल की सिद्धि सक्सेना से हुई। शादी के कुछ दिनों बाद ही शिवम की पत्नी मायके चली गई। वहां से फोन करके 20 लाख रुपए की डिमांड की। इतनी रकम क्यों चाहिए, इसका कारण भी स्पष्ट नहीं किया।
रुपये देने से मना करने पर वह कहने लगी कि दहेज उत्पीड़न में फंसा देगी। इसके बाद बरेली व नैनीताल में मारपीट, उत्पीड़न आदि आरोप लगाते हुए आठ प्राथमिकी पंजीकृत करा दीं। जांच में सभी मामलों में क्लीन चिट मिल गई, मगर पत्नी शिकायती पत्र देकर दोबारा जांच बैठा देती है।

शिवम ने सोशल मीडिया पर शुक्रवार को एक वीडियो पोस्ट किया। उसमें बताया-हम लोगों ने रुपए देने से इनकार कर दिया, तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। इसके बाद मुकदमे करा दिए। कुछ बरेली, तो कुछ नैनीताल में दर्ज हैं।

शिवम ने कहा, अब थाने-कोर्ट के चक्कर लगाकर परेशान हो गया हूं। मुझे तारीखों पर जाना पड़ रहा है। मैंने पत्नी व उसके स्वजन पर चार प्राथमिकी कराईं, उनमें चार्जशीट लग चुकी है। इसके बावजूद ससुराल वालों का दुस्साहस कम नहीं हो रहा। पत्नी व उसके स्वजन ने मुझे व मेरे पिता को पीटा, घर का ताला तोड़कर जबरन कब्जा कर लिया। वह कह रही कि मकान उसी के नाम रजिस्ट्री करा दूं। मेरे परिवार में तीन लोग हैं, सभी परेशान हैं। मेरे बुजुर्ग पिता पर भी झूठे आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करा दी गईं। पत्नी व ससुराल वालों के डर के कारण अब अपने ही घर जाने में डर लगता है कि न जाने वे लोग कब आकर हमलावर हो जाएं।
शिवम का कहना है कि उनके केस लड़ रहे अधिवक्ता सुनील सक्सेना पर भी हमला किया जा चुका है। इस प्रकरण पर पुलिस का कहना है कि शिवम की ओर से तहरीर मिली तो कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Leave A Reply