सहारनपुर 29 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में खेत में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्कों से भरी एक गुल्लक मिलने की घटना सामने आई है. गुल्लक मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया है. गुल्लक में जो चांदी के सिक्के मिले हैं वह मुगलकालीन के बताए जा रहे हैं. सिक्कों पर शाहजहां और मोहम्मद शाह के बारे में कुछ चीजें लिखी गई हैं. सिक्कों पर फारसी में शाहजहां और मोहम्मद शाह के नाम और हिजरी सन् 1035 लिखा है. गुल्लक के अंदर से 49 चांदी के सिक्के मिले हैं. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इन सिक्कों को अपने कब्जे में कर लिया है और पुरातत्व विभाग को सूचना दे दी है. ऐसे में पुरातत्व विभाग की टीम पहुंचकर जब इन सिक्कों की जांच करेगी तभी पता लगाया जा सकेगा के सिक्के किस काल के हैं.
मामला चौबारा गांव का है. जहां के निवासी मोबीन ने ढाई बीघा खेत को समतल करने का ठेका जीशान नामक व्यक्ति को दिया था. जीशान खेत की मिट्टी की खुदाई फावड़े से करवा रहा था और ट्रैक्टर से मिट्टी को उठवा रहा था. इसी बीच मजदूरों को एक गुल्लक जैसी वस्तु मिली. जब इसे फोड़ा गया तो इसके अंदर चांदी जैसी धातु के सिक्के मिले. शुरुआत में खुदाई कर रहे तीन मजदूरों और ठेकेदार के बीच इन सिक्कों को आपस में बांटने का विचार हुआ. लेकिन ठेकेदार जीशान ने इस पर असहमति जताई और मामले की जानकारी अन्य लोगों को दे दी. इसकी सूचना खेत मालिक ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सिक्कों को अपने कब्जे में ले लिया.
फारसी भाषा के विशेषज्ञ अब्दुल वाजिद के अनुसार इन सिक्कों पर मुगल बादशाह शाहजहां और मोहम्मद शाह का नाम दर्ज है. साथ ही कुछ सिक्कों पर हिजरी सन् 1035 भी अंकित है. जो उन्हें मुगलकालीन काल का प्रमाणित करता है. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि सिक्कों की बरामदगी की सूचना एसडीएम और पुरातत्व विभाग को दे दी गई है. जो अब इस ऐतिहासिक खोज की जांच करेंगे.