Date: 05/02/2025, Time:

सांसद जी घर घर रामायण तो ? अगर गरीबों और पिछड़ों दलितों के मोहल्लों में चौपाल लगाएं तो वो और भी अच्छा है

0

जब देश में रंगीन टीवी का दौर आया तो रामायण सीरीयल ने वो तहलका मचाया कि सबके लोकप्रिय सीरीयलों में उसका नाम आज भी है। भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरूण गोविल मेरठ से भाजपा सांसद है और भरपूर काम करने की कोशिश कर रहे है। बीते दिनों उन्होंने हापुड़ से घर घर रामायण अभियान शुरू किया जो तेजी पकड़ रहा है क्योंकि भाजपा के कार्यकर्ता इस काम में जुट रहे हैं। इसलिए इस पर टिप्पणी किया जाना संभव नहीं है। मगर गोविल जी आप तो रामभक्त हैं और फिल्मी दुनिया से संबंध है। एक गाना बहुत लोकप्रिय हुआ था कि कण कण में बसे हैं राम मेरे मन में बसे हैं राम। जो भी हम कर रहे हैं उन्हीं की प्रेरणा से है। ऐसे में आपने घर घर रामायण पहुंचाने का अभियान शुरू किया अच्छा है लेकिन अपना ध्यान अगर अपने लोकसभा क्षेत्र के गरीबों और पिछड़ों व दलितों के इलाकों में जाकर उनकी समस्याएं सुनने और सरकार की योजनाएं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में खर्च करें तो मैं समझता हूं कि आपकी छवि 2027 में भाजपा को वोट दिलाने में सफल हो सकती है। जहां तक आपका लोगों से मिलने की बात हैं तो उनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो सक्षम है। वो बिना किसी मदद के अपने व्यवसाय व परिवार की नैया पार लगा सकते हैं। असली जरूरत आम जनता की मदद करने की है। वो ही की जाए तो ज्यादा अच्छा है। क्योंकि इससे भाजपा को मजबूती मिलेगी।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply