समस्तीपुर 24 फरवरी। बिहार के समस्तीपुर से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने ही अपनी तीन बच्चों की हत्या कर दी. महिला का अपने पति से नशे को लेकर विवाद हो गया था. इसके बाद उसने तीन बच्चों को सोते हुए घर के पास एक कुएं में फेंक दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों बच्चों के शवों कुंए से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, तीनों शनिवार रात से ही घर से लापता थे। फिलहाल तीनों बच्चों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। मौके पर FSL की टीम जांच कर रही है। वहीं, पुलिस ने उनके माता-पिता को हिरासत में लिया है।
घटना चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर पंचायत के वार्ड संख्या-8 की है। जहां एक कलयुगी मां ने अपने तीन बच्चों को कुएं में फेंक दिया. आरोपी माता-पिता के बीच पिछले काफी से अनबन चल रही थी. शनिवार को भी दोनों के बीच शराब के नशे को झगड़ा हुआ था. इसके बाद पति की बातों से बौखलाई महिला ने अपने तीनों बच्चों को सोते समय कुएं में फेंक दिया. जिससे तीन मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. इस बात की पुष्टि बच्चों के पिता ने की है. मृत बच्चों के नाम तरुण कुमार (6), तान्या कुमारी(4), तनिष्क कुमार (2) हैं। बच्चों की मां का नाम सीमा देवी और पिता का नाम चंदन कुमार महौथा है।
चंदन कुमार महौथा और सीमा देवी ने 2012 में इंटरकास्ट मैरिज की थी। सीमा का मायका वारिसनगर थाना क्षेत्र के चंदौल है। चंदन के पिता महेश्वर लाल महौथा और माता दोनों का देहांत हो चुका है। उसके घर में पत्नी सीमा और बच्चों के अलावा और कोई नहीं रहता था। फिलहाल, ये जानकारी नहीं मिल पाई है कि चंदन और उसकी पत्नी सीमा के बीच किस बात को लेकर विवाद चल रहा था।
हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि महिला का व्यवहार सही नहीं था, जिसकी वजह से दोनों के बीच झगड़ा होता था।
इधर, पुलिस सूत्रों की माने तो जब घटनास्थल पर पुलिस पहुंची थी तो दोनों से सख्ती से पूछताछ करने पर मां ने बच्चे की मारने की बात कबूली थी।