Date: 26/12/2024, Time:

3 बेटियों को रात में चूहे मारने की दवा खिलाकर घर से भागी मां, 1 की मौत, दो की हालत गंभीर

0

गाजीपुर 31 अगस्त। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक मां ने अपनी तीन बच्चियों को जहर खिला दिया और रात को घर से फरार हो गई. जहर खाने के बाद तीनों बच्चियों की तबीयत बिगड़ गई. तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक की मौत हो गई, वहीं दो की स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है. यह मामला जखनिया थाना क्षेत्र के बुढानपुर गांव का है, जहां पर एक मां ने अपनी तीन बेटियों को चूहे मारने की दवा खिला दी और घर से गायब हो गई. परिवार वालों को जब जानकारी हुई तो तीनों बेटियों को इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र ले गए. एक बेटी की मौत हो गई, वहीं दो बेटियों का इलाज चल रहा है. आरोपी मां का कोई भी अता-पता नहीं चला है.

यह मामला 29 अगस्त की रात का है. जब चेतन प्रजापति अचानक से रात लगभग 12.00 बजे के आसपास उठा तो देखा कि उसकी तीनों बेटियां उल्टी कर रही हैं. इसकी जानकारी उसने परिवार के लोगों को दी. इस दौरान पता चला कि उनकी बेटियों को जहर दिया गया है. इस दौरान उसने अपनी पत्नी अन्नू को पूरे घर में खोजा, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. इसके बाद तीनों लड़कियों को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उनका इलाज शुरू हुआ. इस दौरान एक लड़की की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसे डॉक्टर के द्वारा बीएचयू के लिए रेफर किया गया. लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं उसकी दोनों बेटियों को जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है. चेतन प्रजापति ने इस मामले को लेकर भुड़कुड़ा कोतवाली में अपनी पत्नी अन्नू,साले, ससुर व अन्य के खिलाफ नामजद तहरीर दी है.

चेतन ने बताया कि उसकी पत्नी झगड़ा करती रहती है. 15 जुलाई को अपनी तीनों बेटियों को लेकर मायके चली गई थी. इसके संबंध में भी कोतवाली में मुकदमा दर्ज है. वहीं 23 अगस्त को ससुराल पक्ष के द्वारा गलती को स्वीकार करते हुए अपनी पत्नी को वापस लेकर घर आया था. 29 अगस्त को सुबह अपनी दुकान पर बेटियों और पत्नी के साथ भी था, जहां सब कुछ ठीक-ठाक रहा. दोपहर में पत्नी का भाई भी आया था. दोनों भाई-बहन में बातचीत भी हुई और दोनों प्रसन्न मुद्रा में दिखे. लेकिन जब वह रात में अपने घर गए और करीब 12-00 बजे नित्य क्रिया के लिए उठे तो देखें कि उनकी तीनों बेटियां उल्टी कर रही हैं और उनकी पत्नी घर से गायब है.

Share.

Leave A Reply