Date: 22/12/2024, Time:

प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंची तीन बच्चों की मां

0

सोनभद्र 29 जून। सोनभद्र के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी बाजार में गत दोपहर तीन बच्‍चों की मां अपने प्रेमी के घर बारात लेकर पहुंच गई। प्रेमी मौके से फरार हो गया। महिला का कहना था कि उसका प्रेमी पिछले 9 साल से शादी का झांसा देकर शरीरिक संबंध बना रहा है। इसलिए अब वह शादी करके ही जाएगी। प्रेमी के परिवार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को काफी समझने का प्रयास किया, लेकिन महिला शादी की जिद पर अड़ी रही।

खलियारी बाजार में शुक्रवार दोपहर तीन बच्चों की मां शादी के जोड़े में ढोल-नगाड़े के साथ अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। जानकारी मिलते ही महिला का प्रेमी घर से फरार हो गया। तीन बच्चों की दुल्हन बनी मां को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई।

पीड़ित महिला का कहना है कि हमारा प्रेमी संदीप हमें 9 सालों से अपने पास रखे हुए है। हमसे विंध्याचल में जाकर शादी भी की। शादी का झांसा देकर वीडियो बना लिए है। अब कहता है कि अगर तुम संबंध नहीं बनाओगी तो तुम्हारा वीडियो तुम्हारे भाई और पति को भेज देंगे। महिला का कहना है कि हम शादीशुदा हैं। हमारे तीन बच्चे भी हैं। संदीप ने हमारा बना बनाया घर तोड़ दिया है। अब वह हमारा घर बसाए। महिला का आरोप है कि इस घटना को लेकर उसने थाने से लेकर उच्च अधिकारियों तक को अवगत कराया लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

महिला अपने प्रेमी संदीप से शादी करने के जिद पर अड़ी रही। मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों के काफी समझाने के बाद महिला पुलिसकर्मी महिला और उसके तीनो बच्चों को रायपुर थाने ले गई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों की बात रायपुर थाने में सुनी जा रही थी।

सीओ सदर संजीव कटियार ने बताया कि महिला के आरोपों की जांच की जा रही है। प्रेमी युवक घर से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस दोनों पहलुओं की जांच कर दोषी पाए जाने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Share.

Leave A Reply