Date: 07/11/2024, Time:

तीन बच्चों को फांसी लगाकर खुद भी फंदे से झूल गई मां

0

वैसा (पूर्णिया) 07 नवंबर। रौटा थाना क्षेत्र के मुगरा पियाजी पंचायत के किलपाड़ा गांव में 26 वर्षीय एक महिला ने पहले अपनी एक पुत्री व दो मासूम पुत्रों को फंदे से लटका दिया फिर खुद भी फंदे से झूल गई। चारों की मौत तत्क्षण ही हो गई। घटना मंगलवार की रात घटी है।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच गहन जांच पड़ताल की। बुधवार को फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया जीएमसीएच भेज दिया है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। साथ ही घटना को लेकर एक साथ कई बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है।

मृतकों में गांव वासी रवि कुमार कुमार शर्मा की पत्नी बबीता देवी, पुत्री रिया कुमारी-08 वर्ष, पुत्र सूरज कुमार-06 वर्ष एवं सुजीत कुमार-03 वर्ष शामिल हैं। ग्रामीणों व स्वजनों ने बताया कि रवि कुमार शर्मा गुजरात में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता है। गत तीस अक्टूबर को वह गांव आया था। घर में मां-बाप के साथ पत्नी व तीनों बच्चे रहते थे।

मंगलवार की रात गांव में काली पूजा के समापन पर ग्रामीणों की बैठक चल रही थी। इसमें रवि शर्मा भी गए थे। रात करीब दस बजे जब वे बैठक से घर लौटे तो उनके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। लगातार पत्नी को आवाज देने पर भी कोई उत्तर नहीं आने के चलते आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया। अंदर का दृश्य देख सभी की चीख निकल गई। तीनों बच्चों के साथ मां का शव फंदे से झूल रहा था।

पति रवि कुमार शर्मा ने बताया- हमारी शादी 10 साल पहले हुई थी. परंतु पिछले कई सालों से मेरी पत्नी का दिमागी संतुलन कुछ खराब था. बात-बात पर मुझसे झगड़ा करती थी. बच्चों के साथ भी वह मारपीट करने पर उतारू हो जाती थी. बुधनार शाम को लगभग 7 बजे मैं अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित काली मंदिर प्रांगण में गांव वालों के साथ कुछ मीटिंग कर रहा था. इसी दौरान लगभग 8 बजे रात्रि मुझे पत्नी का फोन आया और घर आने को कहा. मगर मैंने कहा कि लेट होगा, एक घंटे बाद आउंगा.

रवि ने बताया- जब रात को मैं घर पहुंचा तो कई बार दरबाजा खटखटाने के बाद भी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला. मैंने फिर पड़ोसियों की मदद से लोहे के खंती से दरवाजा को तोड़ दिया. दरवाजा टूटते ही मेरी चीख निकल गई. अंदर मेरी बीवी और बच्चों की लाश लटकी हुई थी. शोर सुनकर गांव के और लोग भी वहां आ गए. यह मंजर देख सभी दंग रह गए. फिर हमने ग्रामीणों के सहयोग से चारों का शव को फंदे से नीचे उतारा.
रौटा पुलिस निरीक्षक मो. इरशाद आलम ने बताया- हमने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मौके पर एफएससीएल की टीम ने भी मामले की बारीकी से जांच की है. रौटा थाना अध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो जाएगा.

Share.

Leave A Reply