अयोध्या 08 मई। अयोध्या की सोहावल तहसील के धन्नीपुर गांव में 5 एकड़ भूमि पर प्रस्तावित मोहम्मद बिन अब्दुल्ला मस्जिद बन रही है। उसके नाम पर धन उगाही को लेकर फर्जी बैंक अकाउंट खोल कर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर मस्जिद निर्माण के लिए गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट ने पुलिस में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
मस्जिद ट्रस्ट के ट्रस्टी अरशद अफजाल खान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं मस्जिद ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी जुफर अहमद फारूकी ने इसकी जालसाजी के खिलाफ लखनऊ हजरंतगंज के गौतमपल्ली थाने में केस दर्ज करने की तहरीर मंगलवार को दे दी है। बताया गया कि मस्जिद ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने उनके वाट्सऐप पर इस वायरल फर्जी अकाउंट का मैसेज देकर सूचित किया, जिसमें मस्जिद के फोटो के साथ अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड भी दिया गया है, जबकि मस्जिद ट्रस्ट का न तो यह अकाउंट नंबर है और न ही ऐसी कोई अपील ही जारी की गई है।
अरशद अफजाल के मुताबिक, मंदिर मस्जिद विवाद के केस के फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश सरकार को मस्जिद के निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन आवंटित की है, जहां मस्जिद के निर्माण की तैयारी भी चल रही है। उन्होंने कहा कि अज्ञात जालसाज ऐसी हरकत कर जहां अवैध धनउगाही की कोशिश कर रहा है। वहीं, उसके कृत्य से मस्जिद ट्रस्ट की छवि भी खराब करने की साजिश रची गई है। ऐसे में अज्ञात आरोपी की तलाश कर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई है।