Date: 16/09/2024, Time:

मीरापुरः रालोद लड़ेगा उपचुनाव, सपा और आसपा में बढ़े उम्मीदवार

0

मुजफ्फरनगर 18 जुलाई। मीरापुर उपचुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। एनडीए में सीट रालोद के हिस्से में आने की संभावना है। सपा और आसपा से टिकट के सबसे ज्यादा दावेदार है आसपा और बसपा मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव चल सकती है। रालोद में अति पिछड़ा वर्ग या गुर्जर प्रत्याशी को टिकट दिए जाने की संभावना है। सपा से अब तक 30 से अधिक नेता टिकट पर दावा कर चुके हैं। मेरठ के मुखिया गुर्जर ने पौधरोपण से शुरुआत की थी उनके अलावा आदर्श कुमार, हाजी लियाकत, श्यामलाल बच्ची सैनी, दीप्ति पाल मेराजुद्दीन तेवड़ा, रविंद्र चौधरी, जिलाध्यक्ष जिया चौधरी, इलम सिंह गुर्जर, लतेश विधुड़ी शामिल है।

आसपा जिलाध्यक्ष रजत निठारिया का दावा है कि 40 से अधिक दावेदार टिकट मांग रहे हैं। शीर्ष नेतृत्व तय करेगा कि किसे चुनाव लड़ाया जाए। मीरापुर में भाजपा- रालोद गठबंधन अति पिछड़ा वर्ग या गुर्जर समाज के उम्मीदवार पर दांव चल सकता है। पूर्व सांसद मलूक नागर के बेटे अक्षय नागर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर और बिजनौर सांसद चंदन चौहान की पत्नी यशिका चौहान का नाम भी चर्चा में शामिल है। रालोद उपचुनाव मिलकर लड़ेंगे सपा-कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप मलिक भी टिकट मांग रहे हैं।

मीरापुर में सोमेंद्र तोमर, अनिल कुमार और केपी मलिक को बनाया प्रभारी
मीरापुर- अनिल कुमार, सोमेन्द्र तोमर, केपी गलिक
करहल – जयवीर सिंह, योगेन्द्र उपाध्याय, अजीत पाल सिंह
मिल्कीपुर – सूर्य प्रताप शाही, मयंकेश्वर शरण सिंह, गिरीश यादव व सतीश शर्मा
कटेहरी- स्वतंत्र देव सिंह, संजय निषाद, दयाशंकर मिश्र दयालू सीसामऊ सुरेश खन्ना, नितिन अग्रवाल
फूलपुर- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान मझवां अनिल राजभर, आशीष पटेल, रविंद्र जायसवाल, रामकेश निषाद
गाजियाबाद सदर- सुनील शर्मा, बृजेश सिंह, कपिलदेव अग्रवाल
खैर- लक्ष्मी नारायण चौधरी, संदीप सिंह
कुंदरकी -धर्मपाल सिंह, जेपीएस राठौर, जसवंत सैनी व गुलाब देवी

उपचुनाव मिलकर लड़ेंगे सपा- कांग्रेस
यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में कांटे की टक्कर रहेगी। सत्ताधारी भाजपा की ओर से जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान संभाल ली है, वहीं सरपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी यह चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ने के संकेत दिए हैं। सूत्र बताते हैं कि इसके एवज में कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा के चुनाव में सपा को सीटें देगी यूपी में लोकसभा की 37 सीटें जीतकर सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बन गई है, पर अभी भी चुनाव आयोग में उसका दर्जा राज्य दल का ही है। आधिकारिक रूप से राष्ट्रीय पार्टी बनने के लिए उसे अन्य राज्यों में विस्तार करना होगा। यही वजह है कि सपा और कांग्रेस नेतृत्व के बीच महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव में सपा को सीटें देने पर सहमति बन गई है। यूपी समेत अन्य राज्यों के चुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर बातचीत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बीच ही होगी।

मुस्लिम उम्मीदवार पर दांव खेल सकती है बसपा
मीरापुर उपचुनाव के लिए बसपा भी रणनीति तैयार करने में जुटी है। पहले अति पिछड़ा वर्ग के दावेदारों की सूची तैयार की गई थी, लेकिन अब मुस्लिम समाज के दावेदारों को तरजीह मिल सकती है। बसपा से पूर्व विधायक मौलाना जमील, सालिम, मोमीन अहमद, सलमान सईद के नाम हैं। गैर मुस्लिम में मनोज मांडी, विजय गुर्जर के नाम दावेदारों की सूची में जुड़ गए हैं। नवाजिश को लाएंगे पूर्व सांसद अमीर आलम् खान ने बयान दिया कि रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने उन्हें फोन कर मीरापुर विधानसभा चुनाव की जानकारी ली। साथ ही नवाजिश आलम को चुनाव लड़ाने की बात कही। आलम के बयान के बाद सोशल मीडिया पर नवाजिश को टिकट की बधाईयां भी मिलने लगी।

Share.

Leave A Reply