आगामी 5 नवंबर को अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव को लेकर अमेरिकी चुनावों पर सर्वे और शोक करने वाली एजेंसियों की माने तो हमला होने की घटना से पूर्व डोनाल्ड ट्रंप को जितना समर्थन मिल रहा था उसके मुकाबले अगर अभी चुनाव होते है तो जीत के लिए 270 का आंकड़ा पार करना उनके लिए बड़ी बात नहीं होगी। आज की स्थिति में उन्हें 312 तक इलैक्ट्रॉल कॉलेज सीटें मिल सकती है। बीते दिनों पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमलें को घरेलू आतंकवाद से जुड़ा पहलू मानकर खंगाल रही है एसबीआई। पेसिल्वेनिया में चुनाव सभा के दौरान पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर गोली चलाने वाले व्यक्ति थॉमस मैथ्यू क्रूक्स 20 की हमले के तत्काल बाद मार गिराया गया था। इस घटना को लेकर सबकी अलग अलग राय है। एफबीआई के निदेशक क्रिस्टाफर वे का कहना है कि यह घटना हमारी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर हमले से कम नहीं है। तो कलकत्ता के इस्कॉन के उपाध्यक्ष बाधारमण दास का दावा है कि ट्रंप की जान भगवान जगन्नाथ ने बचाई। जो भी हो ट्रंप का कहना है कि मैं तो मर गया होता भगवान की कृपा से बचा। ट्रंप पर हुए हमले में गोली कान को छूकर निकल गई लेकिन इस हमले में एक दर्शक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। समाचार पत्रों से इस संदर्भ में मिल रही खबरों में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से प्राप्त फोन कॉल के लिए ट्रंप ने उनकी सराहना की।
लोकतंत्र के माथे पर कलंक की कहे जाने वाली उक्त गोलीबारी की घटना के उपरांत हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा ट्रंप से अपने संबंधों की चर्चा करते हुए उनके स्वस्थ रहने की कामना की गई। कुलमिलाकर अगर देखे तो अमेरिका जैसे देश में कुछ पूर्व राष्ट्रपतियों की हत्या और ट्रंप पर हमला आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने वाले लोगों के बढ़ते हौंसले का परिणाम कही जा सकती है। दुनिया भर में सबसे मजबूत लोकतंत्र के प्रहरी अपने देश भारत में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों को किस नजर से देखा जाता है वो किसी को बताने व समझाने की जरूरत नहीं है। भारत के प्रति अच्छी भावना रखने वाले ट्रंप साहब स्वस्थ रहे उन पर हमला करने वाला मर चुका है। इसके षडयंत्र के पीछे किसका हाथ रहा वो जल्द खुलकर सामने आये इसी भावना के साथ यही कह सकता हूं कि उनके और हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी व देश के संबंध इसी प्रकार मधुर बने रहे और भगवान उन्हें हर खतरे से दूर रखते हुए लंबी उम्र दे।
(प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई राष्ट्रीय महासचिव सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी)
डोनाल्ड ट्रंप हमेशा प्रसन्न व स्वस्थ रहे, पीएम मोदी व भारत से उनके संबंधों में और मधुरता पैदा हो, हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते है
0
Share.