asd मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स समूह इस अक्टूबर में 20 नए शोरूम के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति का करेगा विस्तार – tazzakhabar.com
Date: 28/03/2025, Time:

मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स समूह इस अक्टूबर में 20 नए शोरूम के साथ अपनी वैश्विक उपस्थिति का करेगा विस्तार

0

मुंबई 06 सितंबर। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे विश्वनसीय ज्वेलरी समूहों में से एक मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स वैश्विक विस्तार की अपनी महत्वाकांक्षी रणनीति के तहत अक्टूबर में 20 नए शोरूम खोलेगा. इन नए शोरूम की शुरुआत से भारत, जीसीसी के देशों और अमेरिका सहित अन्य प्रमुख बाजारों में ब्रांड की स्थिति को मजबूती देने में मदद मिलेगी. इसके साथ ही दुनियाभर में कंपनी के शोरूम की तादाद बढ़कर 375 हो जाएगी. इस समय, दुनिया के 13 देशों में मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स के 355 शोरूम हैं.

यह विस्तार मलाबार समूह के दुनिया के सबसे बड़े ज्वेलरी रिटेलर बनने की यात्रा में एक नया अध्याय है. इस विस्तार योजना के तहत उत्तर प्रदेश में तीन, दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में दो-दो, ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और पंजाब में एक-एक शोरूम की शुरुआत करेगा. वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो समूह मुवैलेह, शारजाह; मुइतार, कतर; औरनखीलमॉल, सऊदीअरब में नए शोरूम की शुरुआत के साथ अपनी मौजूदगी को मजबूती देगी. इनके अलावा मलाबार गोल्ड एंड डायमंड्स अर्टेसिया, लॉस एंजिलिस और अटलांटा, जॉर्जिया में दो नए शोरूम की शुरुआत के साथ उत्तरी अमेरिकी में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी.

इस विस्तार को लेकर मालाबार ग्रुप के चेयरमैन एमपी अहमद ने कहा, “अक्टूबर में 20 नए शोरूम की शुरुआत, दुनिया के सबसे अग्रणी खुदरा आभूषण विक्रेता (ज्वेलरी रिटेलर) बनने के हमारे विजन के अनुरूप है. हमारी विस्तार योजना में टिकाऊ और जिम्मेदार वृद्धि पर जोर दिया जाता है जिससे ना सिर्फ हमारा कारोबार बढ़ता है, बल्कि समाज को भी इससे फायदा होता है. हमें इस बात को लेकर बहुत अधिक गर्व है कि हमें इंडिया गोल्ड कॉन्फ्रेंस 2023-24 के दौरान रिस्पांसिबल ज्वेलरी हाउस का सम्मान मिला है, जो नैतिक बिजनेस प्रैक्टिस, जिम्मेदार सोर्सिंग और सस्टेनेबिलिटी को लेकर हमारी अटूट प्रतिबद्धता को दिखाता है. हर नया शोरूम विश्वास, पारदर्शिता (ट्रांसपैरेंसी), गुणवत्ता (क्वालिटी) से संबंधित हमारे कोर वैल्यूज को प्रतिबिंबित करेगा, जिससे हमारे ग्राहकों को खरीदारी का असाधारण अनुभव मिलेगा.”

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680