asd यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 45 एसडीएम का देर रात तबादला

यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 45 एसडीएम का देर रात तबादला

0

लखनऊ 10 जुलाई। यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार देर रात एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. इससे पहले दोपहर में जहां 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाकर उनकी वरिष्ठता को सम्मान दिया गया. वहीं दूसरी ओर पहली पोस्टिंग के बाद दूसरी पोस्टिंग देकर राज्य सरकार ने 45 युवा पीसीएस अधिकारियों को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की नई जिम्मेदारी सौंपी है. युवा पीसीएस अधिकारियों को फील्ड में भेज कर सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इन अधिकारियों के जरिए ब्यूरोक्रेसी में एक नई ताजगी लाई जाएगी.

नियुक्ति विभाग की ओर से देर रात को आदेश जारी किया गया है. इन अधिकारियों को तत्काल अपने नए जिलों में ज्वाइनिंग लेनी होगी. ऐसा न करने की दशा में उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार ने मंगलवार को एक पीसीएस अधिकारी को ऐसे ही एक मामले में निलंबित कर चुकी है. इससे पहले केंद्र सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद राज्य सरकार ने दोपहर में 22 वरिष्ठ विशेष अधिकारियों को आईएएस में प्रमोट होने की अधिसूचना जारी की थी. इसके बाद में बुधवार की देर रात 45 युवा एसडीएम को नए जिलों में तैनाती दी गई.

एसडीएम तबादला सूची
1. अभिजीत सिंह को कुशीनगर से ललितपुर भेजा गया।
2. आकांक्षा गुप्ता को बिजनौर से बाराबंकी भेजा गया।
3. आलोक सिंह को चित्रकूट से रामपुर भेजा गया ।
4. आनंद कुमार कटारिया को संभल से गोरखपुर भेजा गया है।
5. अनेग सिंह को कासगंज से मिर्जापुर भेजा गया है।
6. अंजनी कुमार मिश्रा को गाजीपुर से मुरादाबाद भेजा गया।
7. अंजनी यादव को बहराइच से बांदा भेजा गया ।
8. अंकित तिवारी को लखीमपुर खीरी से हरदोई में भेजा गया ।
9. आतीश कुमार सिंह को संतकभीर नगर से कासगंज भेजा गया।
10. चन्दन सिंह यादव को चंदौली से प्रयागराज भेजा गया।
11. दीपक सिंह को गोरखपुर से मऊ भेजा गया।
12. दीपराज सिंह को बरेली से देवारिया भेजा गया।
13. देवेन्द्र कुमार को रामपुर से वाराणसी भेजा गया।
14. धीरेन्द्र कुमार को देवारिया से माहोबा भेजा गया।
15. हर्षिता देवड़ा को चित्रकूट से कासगंज भेजा गया।
16. हेमंत को मिर्जापुर से रायबरेली भेजा गया।
17. हिमांशु कुमार को पीलीभीत से बस्ती भेजा गया।
18. केके विश्वकर्मा को बलिया से मुजफ्फरनगर भेजा गया।
19. माधव उपाध्याय का हरदोई से मुरादाबाद ट्रांसफर हुआ है।
20. मनोज कुमार भारती को सिद्धार्थनगर से झांसी भेजा गया।
21. मयंक कुंडू को बिजनौर से हरदोई भेजा गया।
22. नम्रता सिंह का बदायूं से देवरिया ट्रांसफर हुआ।
23. नासिर को ललितपुर से कासगंज भेजा गया।
24. निधि का बरेली से गाजीपुर तबादला किया गया।
25. निधि शुक्ला का जौनपुर से बरेली तबादला किया गया।
26. नितेश राज को फर्रुखाबाद से अमेठी भेजा गया।
27. पवन कुमार यादव का अलीगढ़ से चंदौली ट्रांसफर हुआ।
28. पवन पटेल को जालौन से लखनऊ भेजा गया।
29. पीयूष रावत का श्रावस्ती से एटा तबादला किया गया।
30. पूजा गुप्ता का बाराबंकी से चित्रकूट ट्रांसफर हुआ।
31. प्रेम शंकर पाण्डेय को सीतापुर से महाराजगंज भेजा गया।
32. प्रिंस कुमार का कुशीनगर से बिजनौर तबादला किया गया।
33. पुर्णेन्दु मिश्र का गोंडा से प्रतापगढ़ तबादला किया गया।
34. रवीकान्त चौबे का अंबेडकर नगर से संतकबीरनगर ट्रांसफर किया गया।
35. सौरभ कुमार गुप्ता का प्रयागराज से अलीगढ़ तबादला हुआ।
36. शिव प्रताप को महोबा से जौनपुर भेजा गया।
37. शिवाजी यादव को महराजगंज से शामली भेजा गया।
38. शुशान्त सांवरे का बलरामपुर से कासगंज ट्रांसफर किया गया।
39. श्वेता सिंह को फतेहपुर से एटा भेजा गया।
40. सिद्धार्थ गुप्ता का बदायूं से महराजगंज तबादला किया गया।
41. सुनिष्ठा सिंह को बस्ती से मैनपुरी भेजा गया।
42. विकास कुमार यादव को भदोही से हमीरपुर ट्रांसफर किया गया।
43. विमल कुमार एटा से प्रतापगढ़ भेजा गया।
44. विनीत कुमार का सोनभद्र से गोंडा तबादला किया गया।
45. विनोद कुमार को बांदा से आगरा भेजा गया।

दरअसल राज्य सरकार ने हाल ही में युवा पीसीएस अधिकारियों को और अधिक चुनौती पूर्ण तैनाती देने के निर्देश दिए थे. मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री ने युवा पीसीएस अधिकारियों से मुलाकात की थी. जिसमें उनसे कम से कम रोजाना एक व्यक्ति की समस्या का पूर्णता निस्तारण करने के लिए कहा गया था. इन्हीं मुलाकातों के क्रम में इन अधिकारियों को नई तैनाती दी गई.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680