asd नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, वीडियो जारी कर बजरंग दल के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप

नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, वीडियो जारी कर बजरंग दल के सदस्यों पर लगाए गंभीर आरोप

0

पलवल 09 जुलाई। राजस्थान के सनसनीखेज नासिर जुनैद हत्याकांड के आरोपी लोकेश सिंगला ने आत्महत्या कर ली. सिंगला ने पलवल के पास दिल्ली-आगरा रेलवे ट्रैक पर अपनी जान दे दी. इस घटना ने एक बार फिर इस हत्याकांड को सुर्खियों में ला दिया है. लोकेश सिंगला ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जिसमें उसने बजरंग दल के तीन सदस्यों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

वीडियो में लोकेश सिंगला ने कहा कि ये लोग उसे लगातार धमकियां दे रहे थे और उसका पीछा करने के लिए गुंडों को भेजा था. लोकेश ने ये भी आरोप लगाया कि उसे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी गई. सिंगला ने ये वीडियो अपनी पत्नी को भेजा, जो अब सामने आया है.

पत्नी ने पति के वीडियो के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पति नूंह जिले में सामाजिक कार्यकर्ता थे, लेकिन बजरंग दल के इन तीन लोगों ने उन्हें लंबे समय से परेशान किया. लोकेश की पत्नी के अनुसार, ये लोग उनके घर आकर धमकियां देते थे और सिंगला को जान से मारने की बात कहते थे.

लोकेश सिंगला की पत्नी की शिकायत के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि लोकेश सिंगला का पोस्टमार्टम पूरा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है और मामले की जांच जारी है.

जीआरपी चौकी होडल प्रभारी चंद्रपाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गौ रक्षा दल के सदस्य ने आत्महत्या कर ली है. इस मामले में मृतक ने मरने से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया है. जिसमें वो अपनी हत्या का जिम्मेदार बजरंग दल के प्रांत संयोजक समेत तीन लोगों को बता रहा है. लोकेश सिंगला नूंह के बिछोर गांव का रहने वाला था. फिलहाल वो पलवल के होडल में पुन्हाना मोड़ पर रह रहा था.

16 फरवरी 2023 को राजस्थान-हरियाणा सीमा पर एक बोलेरो जीप में नासिर और जुनैद के जले हुए शव मिले थे. आरोप है कि गोरक्षकों ने गाय तस्करी के शक में दोनों को अगवा कर हत्या कर दी थी. इस मामले में लोकेश सिंगला भी आरोपी था. इस वारदात के बाद से लोकेश फरार चल रहा था.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680