लखनऊ 23 दिसंबर। नए साल से पहले पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी की संभावना बनने लगी है। वहीं मैदानी क्षेत्रों में उत्तर पूर्वी हवाएं चल रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान के विशेषज्ञों का कहना है कि यह स्थितियां बारिश का संकेत दे रही हैं। मंगलवार से घने बादल छाने लगेंगे और सप्ताह इसी में बीतेगा। हल्की बारिश आगे सर्दी को बढ़ाएगी।
मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि दिल्ली में 23, 26, 27 और 28 दिसंबर के बाद उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में 24 दिसंबर को बारिश संभव है। 25 और 26 को घने बादल रहेंगे। बारिश भी संभव है। 27 और 28 को तेज हवाएं चलेंगी और गरज चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं।
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से हल्के से मध्यम बादल पूरे प्रदेश में छितर गए हैं। यह धीरे-धीरे घने होते जाएंगे। अधिकतम नमी 92 तक पहुंच गई है। हल्का कोहरा बना हुआ है। कहीं 400 तो कहीं 700 मीटर की औसत दृश्यता बनी हुई है। बारिश वाले दिन गुजरते ही कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। फिलहाल पूरे प्रदेश में इक्का-दुक्का जनपदों को छोड़ कर शेष में रात के तापमान चढ़ गया। दिन का पारा नियंत्रित है।
राजधानी में मौसम में बदलाव की आहट के बीच सोमवार रात से पारे में उछाल देखने को मिलेगा। पश्चिमी विक्षोभ व पुरवाई के असर से बादलों की आवाजाही के भी आसार हैं। क्रिसमस के बाद 26 से 28 दिसंबर के बीच लखनऊ में वर्षा की संभावना है। राजधानी में रविवार को मौसम लगभग स्थिर रहा। दोपहर में तेज धूप खिली, लेकिन रात में सर्दी रही।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि नए विकसित हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के असर से लखनऊ में सोमवार से न्यूनतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी। रविवार को दिन का अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री और रात का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के अनुसार, UP में आज बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच समेत कई जिलों में घना कोहरा छाया रह सकता है. वहीं, पश्चिमी यूपी में बारिश हो सकती है. 24 दिसंबर को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में बारिश हो सकती है.
उत्तराखंड में आज बारिश और बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने की वजह से पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, टिहरी, बागेश्वर और अल्मोड़ा में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है. बारिश होने से ठंड बढ़ने के भी आसार हैं.