Date: 07/09/2024, Time:

भूमाफिया सुधीर गोयल की पत्नी की संपत्ति कुर्क

0

बुलन्दशहर 20 जुलाई। बुलन्दशहर के डीएम सीपी सिंह के आदेश पर थाना कोतवाली नगर पुलिस ने ढोल नगाड़ों के साथ गैंगस्टर सुधीर कुमार गोयल की पत्नी राखी गोयल के ऊपर गैंगस्टर अधिनियम धारा 14(1) के तहत 4 करोड़ की संपत्ति को जब्त किया जा चुका है. जानकारी के मुताबिक राखी गोयल पत्नी सुधीर गोयल पर जमीन सम्बंधित धोखाधड़ी के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके है. दोनो पति पत्नी अपने साथियों के साथ बुलन्दशहर जिला कारागार में बंद है.

शुक्रवार को नगर पुलिस ने जिलाधिकारी के आदेश का पालन करते हुए 19 जुलाई को गैंगस्टर एक्ट में भूमाफिया सुधीर गोयल निवासी मौहल्ला देवीपुरा प्रथम मुखिया वाली गली कोतवाली नगर की संपत्ति को जब्त किया गया है. पुलिस के अनुसार आरोपी राखी गोयल द्वारा समाज विरोधी क्रिया-कलाप से आर्थिक और भौतिक लाभ अर्जित कर 4 करोड़ 14 लाख 11 हजार 700 की संपत्ति, जिमनें प्लॉटऔर खेत शामिल है.

पूरा मामला
16 दिसंबर 2023 को देहात पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार गोयल को उसकी पत्नी रखी गोयल समेत पांच आरोपियों को देहात पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. अभी फिलहाल पांचो आरेपी जेल में ही है. 9 जनवरी 2024 को लखनऊ से ईडी ने आरोपी सुधीर गोयल की बहन और उसरे करीबियों समेत दस जगहों पर छापेमारी की थी. ईडी ने भूमाफिया सुधीर गोयल के बैंक खातों को फ्रीज किया था. अब जिला प्रशासन ने भी भूमाफिया सुधीर गोयल कृपर शिकंजा कसते हुए उसकी संपत्ति को जब्त कर लिया था. संपत्ति जब्त करने वाली टीम में नगर कोतवाली अनिल कुमार शाही, निरीक्षक सलाउद्दीन, नायब तहसील दीक्षा गौतम, उपनिरीक्षक सचिन चाहर व लेखपाल घनश्याम सैनी आदि शामिल रहे है.

Share.

Leave A Reply