Date: 22/12/2024, Time:

केजरीवाल का बड़ा ऐलान, महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये, चुनाव जीते तो हो जाएंगे 2100

0

नई दिल्ली 12 दिसंबर। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा ऐलान किया है. दिल्ली की महिलाओं से आप की सरकार ने जो वादा किया था, उसे अब पूरा किया गया है. केजरीवाल ने आज महिला सम्मान योजनाष् की घोषणा की है. सुबह दिल्ली कैबिनेट की बैठक में इस योजना को मंजूरी मिली, जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने आम आदमी पार्टी के ऑफिस में इसका ऐलान किया.

इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में हर महीने सरकार एक हजार रुपये ट्रांसफर करेगी. यही नहीं अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि चुनाव के बाद महिलाओं को एक हजार की जगह 2100 रुपये देंगे. इस योजना के लिए कल (13 दिसंबर) से महिलाएं रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं.

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा, आज मैं दो बड़ी घोषणाएं करने जा रहा हूं और यह दोनों दिल्ली की माताओं-बहनों के लिए है. हमने वादा किया था कि हर महीने महिलाओं के खाते में 1000 रुपये डालेंगे. आज कैबिनेट ने इसे पास कर दिया है. महिलाओं को इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसका रजिस्ट्रेशन हो गया उनके अकाउंट में हजार रुपये हर महीने आने शुरू हो जाएंगे.

केजरीवाल ने आगे कहा, हम इसे बीते अप्रैल में शुरू करने वाले थे, लेकिन इन लोगों ने दुर्भाग्यवश गलत केस में मुझे जेल भेज दिया. जेल में मैं 6-7 महीने रहा और बाहर आने के बाद इस स्कीम को लागू करने में आतिशी के साथ लगा था. आज ये लागू हो गई है. इस योजना में सरकार का खर्चा नहीं होगा बल्कि दिल्ली सरकार को बरकत होगी.

आप के संयोजक ने हजारों महिलाओं की मौजूदगी में कहा महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जो महिलाएं रजिस्ट्रेशन करेंगी, उनके खाते में हर महीने हजार रुपये आना शुरू हो जाएंगे। उन्होंने कहा महिलाएं परिवार चलाती है, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं। बच्चों को बड़ा बनाती हैं। इस काम में अगर हम थोड़ी बहुत उनकी मदद कर सकें तो हम अपने आप को सौभाग्यशाली समझते हैं।

दिल्ली के पूर्व सीएम ने आगे कहा कुछ लोग कह रहे थे ये हो ही नहीं सकता। मैं बता दूं केजरीवाल जो ठान लेता है, वह करके रहता है, फिर मुझे कोई ताकत रोक नहीं सकती। दिल्ली के मेरे 2 करोड़ लोगों के साथ मिलकर हम बड़ी से बड़ी अड़चन पार कर सारे काम करवा लेते हैं।
केजरीवाल ने इस दौरान बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा बीजेपी वाले कहते हैं पैसा कहां से आएगा? मैं बीजेपी से कहता हूं मैं अकाउंट का जादूगर हूं, मुझे पता है पेसे कहां से लाने हैं। पैसे कहां बचाने हैं और कहां पर खर्च करने हैं। तुम चिंता मत करो। मैंने आज से हजार रुपये हर महीने देने की शुरुआत कर दी हैं।

Share.

Leave A Reply