12वीं पास बच्चों को उच्च स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा अलख पांडे संचालित फिजिक्स वाला से एम समझौता किया गया है। प्रथम दृष्टया यह खबर उन अभिभावकों के लिए उत्साहवर्द्धक है जो अच्छे भविष्य के लिए बच्चों को उच्च शिक्षा अच्छी दिलाने के लिए संघर्ष करते हैं लेकिन आर्थिक अभाव के चलते यह संभव नहीं हो पाता है। अब क्योंकि दिल्ली सरकार का प्रयास और अलख पांडे द्वारा संचालित फिजिक्स वाला में दी जाने वाली पढ़ाई दोनों मिलकर कम खर्च में कमजोर परिवारों के बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा सकेंगे।
एक खबर के अनुसार दिल्ली सरकार राजधानी के 12वीं पास बच्चों को मुफ्त ऑन लाइन राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (नीट) और संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की कोचिंग कराएगी। इसके लिए दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय और बिग इंस्टीट्यूट एवं फिजिक्स वाला लिमिटेड के साथ करार हुआ है। सरकार ने यह निर्णय एनएसडीसी इंटरनेशनल, कौशल विकास मंत्रालय, भारत सरकार की एक साझा पहल के तहत किया है। इस करार के मुताबिक राजधानी के 1.63 लाख बच्चों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी। यह शैक्षणिक संस्था इन छात्रों को मुफ्त में क्रैस कोर्स मुहैया कराएगी। करार पर हस्ताक्षर के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता एवं शिक्षमंत्री आशीष सूद भी थे।
समझौते के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य सरकारी स्कूल के छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश दिलाने में मदद करना है। इससे दिल्ली सरकार के विद्यालयों के अधिक से अधिक छात्रों को अच्छे महाविद्यालयों में दाखिला लेने और मैडिकल तथा इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाओं को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने का अवसर मिलेगा। इस पहल के तहत छात्रों को दो अप्रैल से दो मई तक प्रतिदिन छह घंटे की ऑनलाइन कोचिंग मिलेगी। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, सामान्य योग्यता और अंग्रेजी जैसे विषय शामिल होंगे।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह कार्यक्रम एक अप्रैल से शुरू होगा और इसके तहत 30 दिनों में 180 घंटे की कोचिंग दी जाएगी। यानी प्रतिदिन 6 घंटे की कक्षाएं होंगी। सरकार का पहल छात्रों का इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जरूरी मार्गदर्शन करेगी। इससे छात्रों की शीर्ष चिकित्सा महाविद्यालयों और केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने की संभावनाएं काफी बढ़ जाएंगी। शिक्षा के शिक्षा में फिजिक्स वाला के संचालक अलख पांडे की प्रतिबद्धता और दिल्ली सरकार के प्रयासों के परिणाम अच्छे निकलकर आएंगे इस बात से कोई भी इनकार नहीं कर सकता।
लेकिन अभी तक जो देखने में आया है। उससे यह लगता है कि कुछ कोचिंग संचालकों द्वारा अलख पांडे की फ्रेंचाइजी लेकर सरकार की निर्माण नीति के विपरीत अवैध रूप से बनी इमारतों में इंस्टीटयूट खोल दिए गए हैं और भारी फीस लिए जाने की बात भी सामने आ रही है। ऐसी इमारतों से यातायात भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि ज्यादातर में छात्र और शिक्षकों के वाहन खड़े करने की भी जगह नहीं है। इस तथ्य को अलख पांडे और दिल्ली सरकार को ध्यान रखना होगा कि ऐसी परेशानी उनके इंस्टीटयू के कारण आम आदमी को ना हो।
(प्रस्तुतिः रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
बस अवैध निर्माणों में ना खुले इंस्टीटयूट! फिजिक्स वाला और दिल्ली सरकार के बीच करार, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को उच्च शिक्षा देने में कामयाब होगा
0
Share.