Date: 22/12/2024, Time:

जूना अखाड़े का वंचित समाज और आदिवासियों को सनातन धर्म से जोड़ने हेतु महामंडलेश्वर और जगदगुरू बनाने का प्रयास है समाज और राष्ट्रहित में

0

समाज में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही वैमन्सय की भावना को रोकने एवं सनातन धर्म से सबको जोड़े रखने और जो गलतफमियां किन्हीं कारणों से कई लोग फेला रहे है उस अंकुश लगाने के लिए मुझे लगता है कि जुना अखाड़े का आदिवासी व वंचितों को महामंडलेश्वर बनाने और जगदगुरू की उपाधि देने का प्रयास समाज और खासकर बहुसंख्यक हिन्दुओं को आपस में जोड़े रखने में एक बहुत ही अहम कहा जा सकता है।

खबर के अनुसार पूर्व में प्रभु श्रीराम व भगवान दत्तात्रेय की भक्ति में लीन महेंद्रानंद गिरि को जूना अखाड़ा ने जगदगुरु की उपाधि प्रदान की। महेंद्रानंद वंचित समाज से आते हैं, लेकिन धर्म के प्रति उनका समर्पण देखते हुए अखाड़े ने जगदगुरु बना दिया। अब महेंद्रानंद वंचित समाज के दूसरे लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने की मुहिम में जुटे हैं।

वर्ष 2018 में महामंडलेश्वर बनने वाले वंचित समाज के कन्हैया प्रभुनंद गिरि कहते हैं धर्मगुरु बनने के बाद उनका जीवन बदल गया। जो हेय दृष्टि से देखते थे, वे सम्मान करने लगे। कुछ ऐसे ही भाव इसी समाज के कैलाशानंद गिरि के हैं। जूना अखाड़ा ने इन्हें भी महामंडलेश्वर बनाया है। इधर, अखाड़े ने आदिवासियों व वंचित समाज के संन्यासियों को महामंडलेश्वर बनाने की मुहिम तेज कर दी है।

अभी तक 52 आदिवासियों का चयन महामंडलेश्वर बनाने के लिए किया गया है। समाज से उपेक्षित व सरकारी सुविधाओं से वंचित लोग जो मतांतरण करते हैं। इनके घनत्व वाले क्षेत्रों में जहां ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं। इसे देखते हुए जूना अखाड़ा के संन्यासी इनके बीच समय व्यतीत करके उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में जुटे हैं। शायद मेल-मिलाप करके उनके बीच के व्यक्ति को धर्मगुरु बनाने की योजना है।

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात और महाराष्ट्र में आदिवासी एवं वंचित समाज के व्यापक घनत्व वाले क्षेत्रों के लोकप्रिय एवं प्रभावशाली लोगों को अखाड़े से जोड़ा जा रहा है। इसमें कर्मकांड व सनातन धर्म में आस्था रखने वालों को खबर के अनुसार महाकुंभ-2025 में महामंडलेश्वर की उपाधि प्रदान की जाएगी। अभी तक मध्य प्रदेश से पांच, छत्तीसगढ़ से 12, झारखंड से आठ, गुजरात से 15 और महाराष्ट्र के आदिवासी क्षेत्रों से 12 लोगों को महामंडलेश्वर बनाने के लिए चुना गया है।
वहीं, जूना अखाड़ा ने पिछले 10 वर्षों में 5,150 से अधिक वंचित समाज के संन्यासियों को सनातन धर्म से जोड़ा है। इनके बीच से योग्य लोग महामंडलेश्वर बनाए जाएंगे। जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि कहते हैं कि पद जाति से नहीं, योग्यता के आधार पर मिलना चाहिए। इसी कारण अखाड़े ने आदिवासी एवं वंचित समाज के योग्य लोगों को महामंडलेश्वर बनाने का निर्णय लिया है।

पद के लिए देनी होती है परीक्षा
जूना अखाड़ा में महामंडलेश्वर पद के लिए संबंधित को परीक्षा देनी पड़ती है। उन्हें पहले अखाड़े के किसी आश्रम से जोड़कर सनातन धर्म के ग्रंथों का अध्ययन कराया जाता है। अगर अनपढ़ हैं तो उन्हें पढ़े-लिखे संन्यासी धर्मग्रंथों का मर्म आत्मसात कराते हैं। घर-परिवार से दूर रहकर भक्ति व त्याग वाली दिनचर्या अपनानी होती है। पांच वर्ष तक इसमें खरा उतरने वालों को पद दिया जाता है। कोई पहले से संन्यासी है तो उसे दो-तीन वर्षों में पद मिल जाता है।

आज चार लोग बनें महामंडलेश्वर
जूना अखाड़ा ने (आज) 30 अप्रैल को गुजरात के सायंस सिटी सोला अहमदाबाद में पट्टाभिषेक समारोह का आयोजन किया है। इसमें वंचित समाज के संन्यासियों का महामंडलेश्वर पद का पट्टाभिषेक हुआ बताते है। इसमें मंगल दास, प्रेम दास, हरि प्रसाद व मोहन दास बापू को महामंडलेश्वर बनाया जाएगा। इनके साथ लगभग पांच हजार लोग सनातन धर्म से जुड़ेंगे।

मुझे लगता है कि जूना अखाड़े का यह प्रयास समाज को जोड़ने तथा धर्म के प्रति सभी में मौजूद आस्था को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण सिद्ध होगा। सभी को माला के मोतियों की भांति एक सूत्र में पिरोने की बात को ध्यान में रखते हुए सरकार को भी इस मामले में जूना अखाड़े के प्रयासरत धर्मगुरूओं का सहयोग करना चाहिए। जिससे हिन्दु समाज की सभी जातियों और वर्गो को एक साथ जोड़कर सनातन धर्म के प्रचार को बढ़ाने और लोगों में उसके प्रति आस्था मजबूत करने में मदद हो सके। कुल मिलाकर यह प्रयास सर्व समाज के हित का कहा जा सकता है। जिसके लिए जूना आखाड़ा और उसके धर्मगुरू है बधाई के पात्र। 2025 में जिन लोगों को विभिन्न रूपों में अखाड़े में जोड़ा जाएगा मैं उन्हें भी अग्रिम बधाई देते हुए सबको एक माला के मोतियों के समान जोड़कर भारत को अखंड बनाये और इसके लोकतंत्र को कायम रखने में अपनी मेहनती भूमिका अभी से निभाना शुरू करेंगे एूसा सोचता हूं।

(संपादक: रवि कुमार बिश्नोई दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)

Share.

Leave A Reply