Date: 27/12/2024, Time:

जेके टायर ने हापुड़ में किया स्टील व्हील्स सेंटर का उद्घाटन

0

हापुड़ 12 दिसंबर। भारत की प्रमुख टायर कंपनी, जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज ने टियर-2और टियर-3बाज़ारों में अपनी उपस्थिति का विस्तार के लिए उत्तर प्रदेश के हापुड़में अपने ब्रांड शॉप – जेके टायर स्टील व्हील्स का उद्घाटन किया। ग्राहकों की टायर संबंधी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप शॉप के रूप में तैयार और मेसर्स अमित टायर हाउस द्वारा परिचालित इसनए शोरूम का उद्घाटन जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष (भारत) श्री अनुज कथूरिया ने किया।

जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष (भारत) श्री अनुज कथूरिया ने इस सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर, कहा, “जेके टायर में, हम ग्राहक को प्राथमिकता देते हैं और हमारी हर पहल के केंद्र में ग्राहक होते हैं। इस बाज़ार में हमारे स्टील व्हील्स शोरूम का शुभारंभ नवोन्मेषी, उच्च-गुणवत्ता वाले उत्पाद और असाधारण सेवा प्रदान करने केप्रति हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। भारत के ऑटोमोटिव विकास में टियर-2और टियर-3शहरों की महत्वपूर्ण भूमिका के मद्देनज़र हमारे इस विस्तार का लक्ष्य है,इन क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए प्रीमियम उत्पाद और सेवाएं को उपलब्ध कराना। यह नया आउटलेट हमारी विश्व स्तरीय पेशकश को हमारे ग्राहकों के और करीब लाता है, उनके अनुभव को और बेहतर बनाता है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दृढ़ करता है।”

नया शोरूम, जेकेटायरके हर तरह के टायरों, बेहतरीन व्हील सर्विस उपकरण, अनुभव क्षेत्र (एक्सपीरियंस ज़ोन) और जानकार तकनीकी सलाहकारों के साथ, कंपनी के एक्सक्लूसिव स्टोर से जुड़ी खुदरा पहचान को मज़बूत करता है। इस आउटलेट पर जेके ब्रांड की व्यापक उत्पाद लाइनों से विभिन्न प्रकार के टायर उपलब्ध हैं, जिनमें लेविटास अल्ट्रा, सेंसर के साथ स्मार्ट टायर, पंक्चर गार्ड टायर, एसयूवी के लिए विशेष रेंजर टायर, ईवी टायर आदि शामिल हैं।

हापुड़ में दिल्ली-गढ़ रोड पर स्थित, यह अत्याधुनिक सेंटर ग्राहकों को टायर खरीदने से लेकर फिटिंग और सर्विसिंग तक हरतरहकी सेवा प्रदान करता है। इसके अलावा, इसशोरूम में एक इनफॉर्मेशन कियोस्क और डिस्प्ले भी है, जो ग्राहकों को अपने वाहन के लिए उपयुक्त उत्पाद चुनने में मदद करता है।

हापुड़ में नया स्टील व्हील्स सेंटर इसशहर और आस-पास के क्षेत्रों में ब्रांड की उपस्थिति बढ़ाएगा और साथ ही यात्री वाहन और दोपहिया वाहन मालिकों की उभरती ज़रूरतेंपूरी करेगा। जेके टायर मौजूदा और संभावित ग्राहकों को बेहतरीन इनलाइन सेवाएंप्रदान करने के लिए देश भर में 850 से ज़्यादा एक्सक्लूसिव ब्रांड शॉप और 6000 से ज़्यादा चैनल पार्टनर का व्यापक नेटवर्क का परिचालनकरती है। इन सेवाओं में कंप्यूटराइज्ड व्हील अलाइनमेंट, टायर रोटेशन, नाइट्रोजन इन्फ्लेशन और टायर इन्फ्लेशन शामिल हैं औरइसतरह ग्राहकों के लिए हर तरह की सेवा एक ही जगह पर उपलब्ध होती है।

Share.

Leave A Reply