asd गजकेसरी योग में मनाई जा रही जन्माष्टमी, मथुरा के मंदिरों में भक्तों का तांता; जानें पूजन का मुहूर्त – tazzakhabar.com
Date: 13/03/2025, Time:

गजकेसरी योग में मनाई जा रही जन्माष्टमी, मथुरा के मंदिरों में भक्तों का तांता; जानें पूजन का मुहूर्त

0

मथुरा 26 अगस्त। आज हर ओर जन्माष्टमी की धूम देखने को मिल रही है. कान्हा के जन्मदिन पर उनके मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा हुआ है. खास तौर पर मथुरा और वृंदावन में भव्य समारोह की तैयारी है. मंदिर दुल्हन की तरह सजे हुए हैं. गली-मोहल्ले रोशनी से जगमगा रहे हैं. आज कान्हा की नगरी का नजारा देखते ही बन रहा है. पूरा शहर नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…से गूंज रहा है. ये कान्हा का 5251वां जन्मोत्सव है. रात 12 बजे कान्हा जन्म लेंगे. इस मौके को खास बनाने के लिए खास इंतजाम भी किए गए हैं.

इस साल यह पर्व विशेष गजकेसरी योग में मनाया जा रहा है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ गया है। हिंदू पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है, और इस साल यह तिथि 26 अगस्त को तड़के 3.39 बजे से शुरू होकर 27 अगस्त को रात 2:19 बजे तक रहेगी।

गृहस्थ लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मना रहे हैं, और इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 12.01 बजे से 12.45 बजे तक रहेगा। इस दौरान भक्तजन भगवान श्रीकृष्ण की आराधना कर सकते हैं और उनका जन्मोत्सव मना सकते हैं। पारण का वक्त 27 अगस्त को रात 12.45 मिनट पर रहेगा। मथुरा में स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान मंदिर में इस अवसर पर विशेष उत्सव मनाया जा रहा है।

श्रीकृष्ण की भक्ति में भक्त भाव विह्लल हो रहे हैं और भारी संख्या में कान्हा के मंदिर में पहुंचे हैं. मथुरा में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के पर्दे खोले गए और आरती की गई. वहीं महिला भक्तों ने इस मौके पर नृत्य करके अपनी खुशी व्यक्त की. मंदिर में उत्सव सुबह 5.30 बजे ‘मंगल आरती’ और सुबह 8.00 बजे ‘पंचामृत अभिषेक’ के बाद देवता की ‘पुष्पांजलि’ के साथ शुरू हुआ. संत नृत्य गोपाल दास की अगुवाई में मध्य रात्रि का ‘महा अभिषेक’ समारोह रात 11 बजे शुरू होगा और रात 12.40 बजे तक चलेगा, जिसका समापन भोर दो बजे ‘शयन आरती’ के साथ होगा. बांके बिहारी मंदिर में 28 अगस्त को सुबह 7 बजकर 45 मिनट से दोपहर 12 बजे तक नंदोत्सव मनाया जाएगा.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680