Date: 22/11/2024, Time:

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावः बीजेपी ने पहले चरण के 15 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट

0

जम्मू 26 अगस्त। जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट केवल पहले फेज के लिए जारी की गई है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 8 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी ने 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे उसने वापस ले ली थी. इस लिस्ट में 14 मुस्लिम उम्मीदवार थे. जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में वोटिंग है. पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर और तीसरे चरण में 40 सीटों पर मतदान होना है.

पहले फेज में इन 24 सीटों पर वोटिंग
पहले फेज में जिन सीटों पर वोटिंग होगी, उनमें पंपोर, त्राल, पुलवामा, राजपोरा, जैनापोरा, शोपियां, डी.एच. पोरा, कुलगाम, देवसर, दूरू, कोकेरनाग (एसटी), अनंतनाग पश्चिम, अनंतनाग, श्रीगुफवाड़ा, बिजबेहरा, शांगस-अनंतनाग पूर्व, पहलगाम, इंदरवाल, किश्तवाड़, पैड डेर, नागसेनी, भद्रवाह, डोडा, डोडा पश्चिम, रामबन और बनिहाल शामिल हैं.

पहले चरण के 15 उम्मीदवार घोषित
क्रम सीट उम्मीदवार का नाम
1 पाम्पोर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
2 राजपोरा अर्शीद भट्ट
3 शोपियां जावेद अहमद कादरी
4 अनंतनाग पश्चिम मोहम्मद रफीक वानी
5 अनंतनाग सैयत वजाहत
6 श्रीगुफवाड़ा सोफी यूसुफ
7 शानगुस अनंतनाग पूर्व वीर सराफ
8 इंदरवल तारिक कीन
9 किश्तवाड़ शगुन परिहार
10 पाडेर-नागसेनी सुनील शर्मा
11 भदरवाह दलीप सिंह परिहार
12 डोडा गजय सिंह राणा
13 डोडा पश्चिम शक्ति राज परिहार
14 रामबण राकेश ठाकुर
15 बनिहाल सलीम भट्ट

बीजेपी की जिस 15 उम्मीदवारों वाली नई लिस्ट को जारी किया गया है, उसमें 8 मुस्लिम प्रत्याशियों को भी टिकट दिया गया है. जिन सीटों पर ये मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, वो ज्यादातर कश्मीर घाटी में मौजूद हैं. इंजीनियर सैयद शौकत मयूर अंद्राबी, अर्शीद भट्ट, जावेद अहमद कादरी, मोम्मद रफीक वानी, अधिवक्ता सैयद वजाहत, सोफी यूसुफ, तारीक कीन और सलीम भट्ट को अलग-अलग सीटों को टिकट दिया गया है.

जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में 18 और 25 सितंबर और एक अक्टूबर को वोटिंग होगी. 4 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे. जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. आखिरी बार यहां साल 2014 में विधानसभा चुनाव हुआ था.

Share.

Leave A Reply