asd जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 18 हजार रुपये और दो LPG सिलेंडर, युवाओं के लिए 5 लाख नौकरी – tazzakhabar.com
Date: 14/03/2025, Time:

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी किया घोषणापत्र, महिलाओं को 18 हजार रुपये और दो LPG सिलेंडर, युवाओं के लिए 5 लाख नौकरी

0

जम्मू 06 सितंबर। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी आज अपना घोषणा पत्र जारी करेगी। इसके लिए गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 इतिहास बन चुका है, ये कभी भी लौटकर नहीं आ सकता। क्योंकि यही वो विचारधारा थी जिसने युवाओं के हाथ में पत्थर थमाए। अमित शाह ने कहा कि बातचीत और बम धमाके एक साथ नहीं हो सकते. पाकिस्तान से बातचीत के पक्ष में नहीं. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे.  10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में कई वायदे किए हैं।

अमित शाह ने संकल्प पत्र को लेकर कहा कि जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा. डल झील का विश्व स्तर पर विकास किया जाएगा. मां सम्मान योजना लेकर आएंगे. उज्ज्वला योजना के तहत 2 सिलेंडर दिए जाएंगे. छात्रों को 10 हजार रुपए कोचिंग फीस दी जाएगी. किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क बनेगा. राजौरी को टूरिज्म स्पॉट बनाएंगे. घर की एक महिला को 18 हजार रुपए दिए जाएंगे. कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.

अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा. किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा. क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा. IT हब की स्थापना की जाएगी. बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.

अमित शाह ने कहा कि 1947 से ही जम्मू-कश्मीर हमारे दिल के बहुत करीब रहा है. जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और हमेशा रहेगा. उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दल तुष्टीकरण की राजनीति में लिप्त रहे, वे अलगाववाद के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल का इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा.आर्टिकल- 370 की छाया में अलगाववाद पनपा. एक के बाद एक सरकारें अलगाववादियों के आगे झुकती रहीं. आर्टिकल- 370 और 35A अब इतिहास बन चुके हैं. जम्मू-कश्मीर अब विकास और प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

अमित शाह ने कहा कि 59 नए कॉलेज खोले गए हैं, जिनमें से 30 कश्मीर में और 29 जम्मू में हैं. जम्मू-कश्मीर में 2 एम्स, आईआईटी, आईआईएम, निफ्ट, यूनानी अस्पताल खोले गए हैं. पिछले 70 सालों में जम्मू-कश्मीर के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए देश के बाकी हिस्सों में जाना पड़ता था, लेकिन अब देश के बाकी हिस्सों से छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए जम्मू-कश्मीर आ रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि हम उमर अब्दुल्ला को गुज्जरों, बकरवालों और पहाड़ियों का आरक्षण छीनने नहीं देंगे. कश्मीर घाटी में कानून-व्यवस्था की स्थिति में बड़ा सुधार हुआ है, अब कोई पत्थरबाजी नहीं हो रही है. हमने कश्मीर घाटी में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को ध्वस्त कर दिया है.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680