Date: 22/11/2024, Time:

हरियाणा चुनाव नतीजों के बीच सोशल मीडिया पर जलेबी करता रहा ट्रेंड

0

नई दिल्ली 09 अक्टूबर। पिछले कुछ महीनों से देश के दो अलग-अलग राज्यों और यूटी में मचा चुनाव का शोर आखिर थमने ही वाला है. इन चुनावों में नेताओं और चेहरों से ज्यादा चर्चा जलेबी की रही. जलेबी ने हरियाणा चुनाव में एंट्री कहां से ली ये कहानी ज्यादा पुरानी नहीं है. जलेबी ने पहला कदम हरियाणा चुनाव में गुहाना से रखा, जहां चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस नेता राहुल गाधी को चुनावी रैली के दौरान मातू राम की जलेबियों का पैकेट तोहफे में दिया.

इसके बाद राहुल गांधी ने इन जलेबियों को खाकर इनकी खूब तारीफ की और जलेबी के निर्यात की संभावनाओं को भी खोजने की बात कही. राहुल गांधी मंच से ही मातू राम की जलेबियों की तारीफ करने लगे, और उन्होंने कहा कि अगर इन्हें बड़े कारखानों में बनाया जाए तो इससे रोजगार बढ़ेगा. इसके बाद से ही कांग्रेस की जीत को लेकर लगाए जा रहे कयासों पर जलेबी ने पेहरा देना शुरू कर दिया था.
दरअसल, गोहाना की रैली में राहुल गांधी ने एक स्थानीय मिठाई की दुकान की जलेबी पर टिप्पणी की थी, जो कि पूरे चुनाव में वायरल रही. चुनाव नतीजों से पहले भी सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड कर रही थी. इसी जलेबी को लेकर वार-पलटवार का दौर भी जारी था.

जलेबियों का ये मुद्दा हरियाणा विधानसभा चुनाव में हॉट टॉपिक रहा. अब जब कांग्रेस हरियाणा का चुनाव हार गई है तो बीजेपी जलेबियों को लेकर उन पर तंज कस रही है. हरियाणा बीजेपी ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के घर जलेबी भिजवाने की बात कही है.

जलेबी बनाने वाले दुकानदार ने कहा कि, राहुल गांधी ने जलेबी की तारीफ की थी। ये देसी घी में बनी हुई है। एक हफ्ते तक खराब नहीं होती। यह एक हफ्ते से ज्यादा ही चलती है। जब राहुल गांधी ने इसकी तारीफ की है, तो आइटम में दम होगा। आम जनता भी हमारी जलेबी की तारीफ करती है।

उन्होंने कहा कि, ये जलेबी फैक्ट्री का आइटम नहीं है, ये दुकान का बनाया गया आइटम है। दस लोगों का स्टाफ यहां जलेबी बनाते हैं। और आप लोगों की सेवा करते हैं, हमारी तीन दुकान है। ये दुकान मेरे पैदा होने से पहले का है। मैं 22-23 साल से यहां काम करता हूं। पूरा माल देसी घी में तैयार होता है, यहां के जलेबी की मांग हिंदुस्तान के साथ बाहर भी होती है।

हरियाणा में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट कर कहा गया कि भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के समस्त कार्यकर्ताओं की तरफ से राहुल गांधी जी के लिए उनके घर पर जलेबी भिजवा दी है. बीजेपी का ये ट्वीट हरियाणा में कांग्रेस की हार पर तंज और बीजेपी की जीत की खुशी जाहिर कर रहा है.

हरियाणा में बीजेपी की जीत और कांग्रेस की हार के बाद यूपी के बीजेपी नेता भी जलेबी के बहाने राहुल गांधी पर चुटकी ले रहे हैं. यूपी के एक मंत्री ने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि उन्हें ‘जलेबी’ कड़वी लग रही होगी.

Share.

Leave A Reply