Date: 22/12/2024, Time:

इंटरनेशनल वॉलीबॉल प्लेयर पर नाबालिग से रेप का मामला दर्ज

0

झुंझुनूं 20 जुलाई। राजस्थान के झुंझुनूं से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी जतिन कुलहरी पर रेप का आरोप लगा है। भारतीय वॉलीबॉल टीम का हिस्सा बने जतिन ओलंपिक में मेडल जीतना चाहते हैं। मगर अब जतिन गलत कारणों की वजह से विवादों में आ गए हैं। पीड़िता के अनुसार जतिन ने झांसा देकर नाबालिग युवती के साथ सगाई की और फिर रेप जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया। पीड़िता खुद चलकर चिड़ावा थाने पहुंची, जहां उसने जतिन के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है।

दरअसल वॉलीबॉल खिलाड़ी जतिन कुलहरी के पिता दर्शन सिंह भी अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल टीम के कप्तान रह चुके हैं। राजस्थान में दोनों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। हालांकि अब एक पीड़ित युवती ने जतिन पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। पीड़िता का दावा है कि जतिन ने गलत पहचान बताकर युवती को नकली माता-पिता से मिलवाया और फिर सगाई कर ली। सगाई के बाद जतिन ने जबरन युवती का बलात्कार किया। जतिन ने अपना पता और पहचान दोनों छिपा कर रखी।

पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार पीड़िता ने बयान दिया है कि जतिन कुलहरी ने खुद को एयरफोर्स का सैनिक करार दिया था। उसने युवती को नकली माता-पिता से भी मिलवाया। जतिन ने अपना पता नवलगढ़ बताया था। युवती भी जतिन के बहकावे में आकर शादी के लिए राजी हो गई। जतिन ने युवती के साथ सगाई कर ली। जब कि जतिन पहले से शादीशुदा था। युवती से सगाई करने के बाद जतिन ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता ने पुलिस में FIR लिखवा दी है। पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है।
अंतर्राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी जतिन कुलहरी को बचपन से ही वॉलीबॉल खेलने का शौक था। 2019 में जतिन का चयन भारतीय वॉलीबॉल टीम के अंडर 23 वर्ग में हुआ था। जतिन की लंबाई 6 फीट 11 इंच है। वॉलीबॉल के खेल में भी जतिन को लंबाई का काफी फायदा मिलता है।

Share.

Leave A Reply