asd वाहन चोरों के इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार; दुबई में बैठा है सरगना

वाहन चोरों के इंटरनेशनल सिंडिकेट का भंडाफोड़, 8 गिरफ्तार; दुबई में बैठा है सरगना

0

नई दिल्ली 03 मई। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह देशभर में महंगी और लग्जरी कारों की चोरी और तस्करी में सक्रिय था. इस गिरोह को दुबई में बैठा मास्टरमाइंड आमिर पशा चला रहा था. पुलिस ने अब तक 15 महंगी गाड़ियां बरामद की हैं और इस गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

डीसीपी अपूर्वा गुप्ता ने कहा कि गिरफ्तार हुए आरोपियों में से प्रमुख नाम ताज मोहम्मद, इमरान खान, कुनाल जैसवाल, अकबर, मतीन खान, नागेंद्र सिंह, मनीष आर्य और नदीम हैं. इन आरोपियों पर पहले से भी कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें वाहन चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट, और एनडीपीएस जैसी धाराएं शामिल हैं.

डीसीपी ने बताया की एक अभियान के तहत दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश में छापेमारी कर चोरी की गई गाड़ियों के साथ-साथ फर्जी नंबर प्लेट, फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और डुप्लीकेट चाबी भी बरामद की हैं. बरामद गाड़ियों में क्रेटा, सेल्टोस, फॉर्च्यूनर, इनोवा क्रिस्टा, ब्रेजा, स्विफ्ट और बलेनो जैसे मॉडल शामिल हैं. इस गिरोह का सरगना आमिर पशा दुबई से पूरे नेटवर्क को तकनीकी उपकरणों और पैसों के जरिए चलाता था. वह अपने नेटवर्क को इस तरह चलाता था कि एक सदस्य को दूसरे की जानकारी नहीं होती थी, जिससे पुलिस को पकड़ने में मुश्किल हो.

डीसीपी के मुताबिक गिरोह के सदस्य पहले पार्किंग या कम निगरानी वाले इलाकों में खड़ी महंगी गाड़ियों की पहचान करते थे. फिर एडवांस्ड की-प्रोग्रामिंग डिवाइस से गाड़ियों की सुरक्षा प्रणाली को हैक कर लेते थे. चोरी के बाद गाड़ियों को देश के दूर-दराज़ इलाकों जैसे पूर्वोत्तर भारत, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल भेजा जाता था, जहां उन्हें या तो बेच दिया जाता था या पार्ट्स में तोड़कर ब्लैक मार्केट में बेचा जाता था.

क्राइम ब्रांच की टीम अब भी फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है, जिनमें मुख्य सरगना आमिर पशा भी शामिल है. उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया है और अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से संपर्क किया गया है डीसीपी (क्राइम ब्रांच) अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की संगठित अपराध के खिलाफ चल रही मुहिम का एक बड़ा हिस्सा है और आने वाले समय में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Share.

Leave A Reply

sgmwin daftar slot gacor sgmwin sgmwin sgm234 sgm188 login sgm188 login sgm188 asia680 slot bet 200 asia680 asia680 sgm234 login sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin asia680 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgm234 sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin sgmwin ASIA680 ASIA680