Date: 22/12/2024, Time:

Instagram ने रोलआउट किया नया फीचर, फोटो पोस्ट करने से पहले जान लें इसके बारे में

0

नई दिल्ली 10 अगस्त। दुनियाभर में Instagram के करोड़ो यूजर्स हैं. इन यूजर्स को अच्छा एक्सपिरियंस देने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स पैश करती रहती है. इसी कड़ी में Instagram ने नए फीचर की घोषणा की है, जिसमें अब यूजर्स अपने अकाउंट पर सिंगल ग्रिड Carousel post में 20 वीडियो और फोटो अपलोड कर सकेंगे. इंस्टाग्राम पर पहले 10 तस्वीरों या वीडियो के पोस्ट करने की ही लिमिट थी. जिसे अब बड़ा कर 20 कर दिया गया है. कंपनी ने इस फीचर को भारत के साथ दुनियाभर में रोल आउट हो रहा है.

नया फीचर रोलआउट होने पर इंस्टाग्राम की तरफ से बताया गया है कि , ‘यह अपडेट ऐसे समय में आया है जब लोग इंस्टाग्राम पर खुद को व्यक्त करने और अपने दोस्तों के साथ अधिक मजेदार सामग्री साझा करने के आसान तरीकों की तलाश कर रहे हैं – बिल्कुल गर्मियों के अंत के ‘फोटो डंप्स’ के लिए सही समय है.

एक्स पर कंपनी ने दी जानकारी
नया फीचर रोलआउट करते हुए कंपनी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए जानकारी दी है कि, “अब आप एक फोटो पोस्ट में 20 तस्वीरें या वीडियो ऐड कर सकते हैं. इसका मतलब है कि आपके पास अपनी मूमेंट शेयर करने के लिए ज्यादा चीजें होने वाली हैं”.

2017 में Carousel post फीचर हुआ था लॉन्च
हाल के समय में इंस्टाग्राम ने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स को रोलआउट किया है. इसमें यूजर्स के ग्रिड पोस्ट में संगीत जोड़ने वाला फीचर भी शामिल है. वहीं अगर हम कैरोसेल पोस्ट फीचर की बात करें तो कंपनी ने इसे पहली बार 2017 में पेश किया था.

इसके अलावा इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने बताया है कि “ऐतिहासिक रूप से हमने रील्स और अन्य पोस्ट के लिए अलग-अलग मेट्रिक्स दिखाए हैं, लेकिन हम इसे विकसित करना चाहते हैं ताकि यह समझना आसान हो सके कि आपका कंटेंट कैसा प्रदर्शन कर रहा है, चाहे वह कोई भी फॉर्मेट हो.”

बता दें कि कंपनी ने कुछ समय पहले घोषणा की है कि वह अपने परफॉर्मेंस मेट्रिक्स को सरल बनाएगा और Views को सभी कंटेंट फॉर्मेट्स जैसे Reels, Stories, फोटो आदि के लिए प्राथमिक मापदंड बनाएगा. इससे यूजर्स को ये समझने में मदद मिलेगी की उसका कंटेंट इंस्टाग्राम पर कैसा प्रदर्शन कर रहा है.

Share.

Leave A Reply