नई दिल्ली 29 जुलाई। WhatsApp अब एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स खुशी के मारे झूम उठेंगे। WhatsApp का अपकमिंग फीचर गेस्चर फीचर का हिस्सा होगा। इसकी जानकारी व्हाट्सएप के फीचर को ट्रैक करने वाले ट्रैकर ने दी है।
WhatsApp के इस फीचर के आने के बाद आप किसी मैसेज पर क्विक रिप्लाई कर सकेंगे। इसके लिए आपको सिर्फ डबल टैप करना होगा यानी नए अपडेट के आने के बाद इंस्टाग्राम की तरह व्हाट्सएप के भी किसी मैसेज का रिप्लाई डबल टैप करके दिया जा सकेगा।
डबल टैप करने के बाद डिफॉल्ट इमोजी के साथ रिएक्शन दिया जा सकेगा। रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp के इस फीचर की फिलहाल टेस्टिंग हो रही है। इस फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर देखा गया है।
इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। नए वर्जन को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.16.7 पर देखा गया है। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि डबल टैप करके किसी मैसेज पर रिएक्शन दिया जा सकता है। डिफॉल्ट रूप से हार्ट इमोजी रहेगा जिसे आप बदल भी सकते हैं।